(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर28 जुलाई2022। कुछ दिनों पहले जिला पंचायत सदस्यों ने गिरगांव महादेव मंदिर पर सौगंध खाई थी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नेहा मुकेश परिहार और उपाध्यक्ष पद के लिए आशा जसवंत गुर्जर चुने जाने वादा किया था इसका एक वीडियों अब वायरल हो रहा है जिसमें महादेव के समक्ष 7 जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार, अनूप कुशवाह, केशव बघेले, माया भूपेंद्र गुर्जर, सूर्यभान रावत, आशा जसवंत गुर्जर, पिंकी शिवराज यादव गिरगांव महादेव पहुंचे थे यहां पर इन सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने बीच से अध्यक्ष के चुनाव के लिए कसम खाई, बाकायदा गिरगांव महादेव के नाम से नोटशीट बनाकर सहमति के दस्तखत भी किए, इसमें नेहा मुकेश का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय करना बताया गया था
इसमें जिला पंचायत सदस्य और सदस्य पति कहते नजर आ रहे है कि हम अपनी बात पर अडिग रहेंगे, अगर आप भी अपनी बात पर अडिग रहेंगे, तो इससे अंदाजा लेन देन होने का लगाया जा रहा है हांलाकि फेसबुक पर एक जिला पंचायद सदस्य पति जसवंत सिंह ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए रूपयों का लेनदेन और गिरगांव महादेव की झूठी कसम खाने का आरोप लगाकर माहौल गर्मा दिया है इस वीडियों में सदस्यों के साथ बैठक करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी भी दिखाई दे रही है
वहीं वायरल वीडियों के साथ ही एक रजिस्टर का कागज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गिरगांव महादेव पहुंचे सात जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर बताए जा रहे है जिसमें नेहा मुकेश परिहार को अध्यक्ष बनाने की कसम खाकर लिखा पढी की गई है।
जिला पंचात अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान पर इंडिया टुडे एमपी ने 11 जुलाई और 27 जुलाई को भी दो खबरें प्रकाशित की थी जिनमें इस बात का उल्लेख किया था जो अब वायरल वीडियों में नजर आ रही है। उन खबरों पर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढा जा सकता है।
https://indiatodaymp.com/?p=11215
https://indiatodaymp.com/?p=11307