नेताओं के दरबार में नही, गिरगांव महादेव पर हुआ फैसला…नेहा मुकेश परिहार का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना लगभग तय !

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर11जुलाई2022। ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में राजनैतिक दलों के बडे नेता पूरा जोर लगा रहे है लेकिन इस बार लग रहा है कि अध्यक्ष का चुनाव इन नेताओं का रजामंदी से नही बल्कि सदस्यों की आपसी सहमति से ही होगा। सदस्य अपनी बात पर अडिग बने रहे इसके लिए बाकायदा गिरगांव महादेव पर सौगंध खाई गई, और नोटशीट पर हस्ताक्षर भी किए गए है। ग्वालियर में कुल 13 जिला पंचायत सदस्य है जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए 7 जिला पंचायत सदस्यों का बहुमत चाहिए, जिसके पास सात सदस्यों के बहुमत होगा, वो अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेहा मुकेश परिहार का अध्यक्ष बनना गिरगांव महादेव के समक्ष जुटे जिला पंचायत सदस्यों की तरफ से फायनल हो गया है ग्वालियर संभाग में परिहार(मिर्धा) समाज के लोगों की भी अच्छी खासी तादाद है।

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि ग्वालियर के 13 जिला पंचायत सदस्यों में से एक हफ्ते पहले 7 जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार, अनूप कुशवाह, केशव बघेले, माया भूपेंद्र गुर्जर, सूर्यभान रावत, आशा जसवंत गुर्जर, पिंकी शिवराज यादव गिरगांव महादेव पहुंचे, यहां पर इन सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने बीच से अध्यक्ष के चुनाव के लिए कसम खाई, बाकायदा गिरगांव महादेव के नाम से नोटशीट बनाकर सहमति के दस्तखत भी किए है। इसमें नेहा मुकेश का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय  करना बताया गया है।

इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित है इस हिसाब से चुने गए सदस्यों में से नेहा मुकेश परिहार, मंजू राजू खटीक, दुर्गेश कुंवर सिंह चुनी गई महिला जिला पंचायत सदस्य है इन्ही में से एक महिला अध्यक्ष बनेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने अध्यक्ष को बिठाने के लिए मंत्री भारत सिंह कुशवाह लगातार प्रयास कर रहे है और सदस्यों से संपर्क में है क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव भी है इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर चुनावी गणित की जमावट के साथ ही अपनी ताकत भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने दिखाना चाहते है लेकिन चर्चा है कि मंत्री अध्यक्ष बनाने का श्रेय न लें, इसलिए ही सदस्य आपसी सहमति से अध्यक्ष बनाने पर ज्यादा जोर लगा रहे है।

भाजपा-कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक नेहा मुकेश परिहार बीजेपी समर्थित, अनूप कुशवाह कांग्रेस, केशव बघेले कांग्रेस, माया भूपेंद्र गुर्जर तटस्थ, सूर्यभान रावत बीएसपी समर्थित, आशा जसवंत गुर्जर बीजेपी समर्थित, पिंकी शिवराज यादव कांग्रेस समर्थित, मंजू राजू खटीक बीजेपी समर्थित या संभवतः तटस्थ, दुर्गेश कुवंर सिंह बीजेपी समर्थित,मंदे बाई आदिवासी बीजेपी समर्थित, अंजू आलोक शर्मा नरोत्तम समर्थक, प्रियंका सतेंद्र गुर्जर तटस्थ, जितेंद्र रावत भाजपा समर्थित बताए जाते है। इनमें से दुर्गेश कुंवर सिंह और मंदे बाई आदिवासी भारत सिंह के संपर्क में है जबकि अँजू आलोक शर्मा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के संपर्क में है।

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए आशा जसवंत गुर्जर, जितेंद्र रावत, अँजू आलोक शर्मा की दावेदारी बताई जा रही है लेकिन जिस हिसाब से सदस्यों द्वारा आपसी सहमति से अध्यक्ष बनाए जाने की खबर है इस हिसाब से देखा जाए तो आशा जसवंत गुर्जर उपाध्यक्ष पद पर चुने जा सकते है वहीं संगठन की तरफ से भी उनके नाम पर विचार किया जा सकता है क्योंकि जसंवत सिंह किसान मोर्चा, भाजयुमो अध्यक्ष के साथ ही एक बार खुद घाटीगांव से जनपद सदस्य और उनकी पत्नी आशा सिंह भी एक बार जनपद सदस्य रह चुकी है। उधर जितेंद्र रावत और अंजू आलोक शर्मा भी अपने नेताओं के हिसाब से लगाए गए गणित के हिसाब से चल रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *