सीट लॉक,सामान्य महिला होगी ग्वालियर की महापौर

आखिरकार नगरीय निकाय चुनावों के लिए महापौर सीट काबहुप्रतिक्षित आरक्षण भोपाल में पूरा हो गया है। ग्वालियर केखाते में महापौर सीट सामान्य महिला के कोटे में आ गई है।अब ग्वालियर में महापौर सीट महिला उम्मीदवारों के लिएआरक्षण मुक्त है। जिसके चलते बीजेपी-कांग्रेस के कई पुरूषदावेदारों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। अब समीकरणमहिला उम्मीदवार के हिसाब से तय होंगे। फिलहाल कांग्रेसऔर बीजेपी के महिला दावेदारों की बात करें, तो बीजेपी से पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व मंत्री माया सिंह और सुमनशर्मा और प्रमिला वाजपेयी के नाम चर्चा में चल पडे है येचारों ही नाम अभी बीजेपी की तरफ से प्राथमिक चर्चाओं में सामने आ रहे है। सुमन शर्मा बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री है सुमन बीजेपी जिला महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी रह चुकी है। वहीं प्रमिला वाजपेजी के नाम को संघ के कोटे की तरफ से चलाया जा रहा है। उधर कांग्रेस की तरफ से रश्मि पवार शर्मा और हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लडकर विधायक बने सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम चर्चा में है शोभा सिकरवार पार्षद और एमआईसी मेंबर रह चुकी है। वहीं रश्मि पवार शर्मा भी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड चुकी है। रश्मि कांग्रेस में काफी सक्रिय राजनीति के लिए जानी जाती है।

एज फैक्टर भी हावी रहेगा दावेदारी पर

महापौर की महिला उम्मीदवारों के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में ऐज फैक्टर का असर देखने को मिल सकता है। ऐज फैक्टर के चलते दावेदारों की छंटनी करने में भी दोनों दलों को आसानी रहेगी। बीजेपी में माया सिंह और प्रमिला वाजपेयी के मामले में ऐसा हो सकता है जिसका लाभ समीक्षा गुप्ता और सुमन शर्मा का मिल सकता है। फिलहाल कांग्रेस में 60 की उम्र पार किसी महिला की दावेदारी चर्चा में नही है। हांलाकि अभी महिला दावेदारों के कई नाम सामने आना बाकी  है।

दौड में शामिल पुरूष दावेदार अब पत्नियों के लिए लगाएंगे जोर

महापौर पद की दौड में शामिल कई पुरूष दावेदारों के लिए रास्ता बंद हो गया है तो उन्होने अब अपनी पत्नियों की दावेदारी मजबूत करने और लॉबिंग जुटाने का खेल शुरू कर दिया है। इसमें कुछ ऐसे भी है जिन्हे पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नही मिल पाया था और उन्हे पार्टी के नेताओं ने आगे महत्वपूर्ण पद पर टिकट दिलवाने का भरोसा दिलवाया था लेकिन अब महापौर सीट महिला उम्मीदवार के लिए तय है तो ऐसे में वे अपनी पत्नी को सबसे सही उम्मीदवार बतला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *