
(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर26जुलाई2022। इंडिया टुडे एमपी की खबर का असर हुआ है खबर के असर से कई हरे भरे पेडों को दोबारा सांसे लौटाने की व्यवस्था हो गई है 21 जुलाई को इंडिया टुडे एमपी ने ‘’पेडों की सांसे छीनने पर आमादा नगर निगम का अमला, महल के सामने ही पेडों की जडों में भरा सीमेंट-कांक्रीट’’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी उस पूरी खबर को इस लिंक पर क्लिक करके भी पढा जा सकता है https://indiatodaymp.com/?p=11258
इस खबर के बाद नगर निगम के अपनी गलती का अहसास हुआ और पेडों की जडों के आसपास से सीमेंट कांक्रीट खोदकर हटाया गया है। पेडों की जडों को हवा और पानी मिले, इसके लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है। जिसके बाद इन पेडों के मरने का खतरा खत्म हो गया है।

गौरतलब है कि पेडों के पीछे की नालियों की मरम्मत करने के दौरान वहां मौजूद कई बडे घने पेडों की जडों और तने को सीमेंट कांक्रीट में दबा दिया गया था। इस संबंध में नगर निगम के एडीश्नल कमिश्नर अतेंद्र सिंह गुर्जर से भी बात की गई थी उनका कहना था कि वो इस मामले को दिखवा लेंगें। अतेंद्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया, और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पेडों को बचाने के लिए सीमेंट कांक्रीट को काफी शीघ्रता से हटवा दिया।

अब उम्मीद है कि नगर निगम की तरह स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी पेडों को बचाने के लिए इस तरह की संवेदनीशलता दिखाएंगे, क्योंकि थीम रोड पर भी बडी संख्या में पेडों की जडों के आसपास सीमेंट कांक्रीट जमा दिया गया है जिससे पेडों पर सूखने की खतरा मंडराने लगा है।