
ग्वालियर03जुलाई2023। वैेसे तो ग्वालियर में महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटनाएं आम वारदात का हिस्सा हो गई है लेकिन सोमवार की सुबह हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस और प्रशासन दोनों में ही हडकंप मच गया, क्योंकि बदमाशों ने एक कलेक्टर की पत्नी के गले से चैन लूट ली थी कलेक्टर फिलहाल मध्यप्रदेश के खरगौन में पदस्थ है लेकिन उनका परिवार ग्वालियर रहता है पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद हो गए है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी उषा सिंह के साथ लूट की वारदात हुई है। उषा सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। एमपीसीटी कॉलेज के सामने गुजरते समय पीछे से पैदल आए एक युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर पेंडल सहित चेन झपटी और दौड़ लगाकर पास खड़े युवक की बाइक पर बैठ कर भाग गया।
घटना शहर के एमपी सिटी कॉलेज के पास विंडसर हिल की है। ऊषा सिंह विंडसर हिल में ही रहती हैं। पुलिस ने कलेक्टर की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो बदमाश बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
गौरतलब है कि खरगौन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का ग्वालियर में लंबा कार्यकाल रहा है वे ग्वालियर में एसडीएम, एडीएम, नगर निगम उपायु्क्त सहित अन्य पदों पर रह चुके है