आउटलुक-आईकेयर इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल 2024 में ABV-IIITM ग्वालियर ने फिर बाज़ी मारी

ग्वालियर07नवंबर2023।भारत में टॉप पब्लिक बी-स्कूल में ए बी वी आई आई आई टी एम ग्वालियर को 23वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। यह जानकारी आउटलुक ने अपनी वैबसाइट पर दी है। https://www.outlookindia.com/education/top-public-b-schools-magazine-327390
भारत में कुल 26 आईआईआईटी हैं, जिनमें से पांच राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के रूप में सूचीबद्ध हैं जिसमें से एक आईआईआईटीएम ग्वालियर है, जबकि शेष 21 आईआईआईटी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर स्थापित किए गए हैं।
IIIT’s की श्रेणी में पूरे भारत में ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसे यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। फ़ैकल्टि स्टूडेंट ratio weightage में संस्थान को 100 में से 99.91 अंक तथा employability weightage मैं 100 में से 85.36 अंक प्राप्त हुए।
संस्थान के निदेशक प्रो एस एन सिंह द्वारा बताया गया कि समस्त IIITs में एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसने भारत के टॉप बी स्कूल में अपनी जगह बनायी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *