
(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर06नवंबर2023। ग्वालियर 15 विधानसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के साथ ही करीब आधा दर्जन क्षत्रिय समाज के दावेदार टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस से टिकट मिला सुनील शर्मा को….सुनील शर्मा को टिकट मिलते ही इन सभी क्षत्रिय दावेदारों ने सुनील की खिलाफत शुरू कर दी। यहां तक कि पत्रकारवार्ता में सुनील को फूल छाप कांग्रेस बताते हुए सिंधिया का एजेंट तक करार दे दिया गया था।
अब सुनील के खिलाफ विरोध जताने वाले उन्ही दावेदारों में से दो को कांग्रेस की तरफ से ईनाम(?) दिया गया है। इन दावेदारों में से एक कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर को भिंड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं योगेंद्र तोमर को म.प्र.कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाकर मुरैना संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
अब इसे ईनाम माना जाए या फिर सुनील शर्मा के चुनाव में विरोध की आशंका के चलते दो को जिम्मेदारी देकर यहां से रवानगी दिया जाना माना जाए। ये तो जिम्मेदारी देने वाले, लेने वाले या सुनील शर्मा ही बेहतर जानते है। लेकिन अब ये 15 ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेसियों में भी चर्चा का विषय है कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर खडे होने वालों को पार्टी में सम्मान दिया जाता है। तो आने वाले दिनों में ये परंपरा भी बन सकती है जो कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण साबित हो सकती है।