
ग्वालियर28जुलाई2023। एक कांग्रेस महामंत्री की फेसबुक पोस्ट, उस पर कांग्रेस अनुशासन समिति का नोटिस, नोटिस का जबाब और जबाब के बाद उसी महामंत्री की फिर से एक फेसबुक पोस्ट कांग्रेसियों के बीच चर्चा और टीका टिप्पणियों का मामला बनी हुई है।
हांलाकि 26 जुलाई को अनुशासन समिति की बैठक में कथित तौर पर ये चर्चा बाहर आई थी कि फेसबुक पोस्ट के लिए महामंत्री जितेंद्र भदौरिया ने माफीनामा लिख दिया है जिसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करते हुए अनुशासन समिति ने मामला खत्म कर दिया था जिसके बाद महामंत्री जितेंद्र भदौरिया की ही फेसबुक पर एक पोस्ट फिर से आई, जिसमें लिखा था कि मैनें कोई माफीनामा नही लिखा, मैं सत्य के साथ हूं मुझे सावरकर मत बनाओ।
हांलाकि महामंत्री जितेंद्र भदौैरिया ने बाद में उस पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने इस बात की पुष्ट की है कि महामंत्री जितेंद्र सिंह भदौरिया ने नोटिस के जबाब में माफीनामा नहीं लिखा था बल्कि ये बताया था कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर किसी और ने वो पोस्ट डाली है चूंकि पोस्ट उनकी आईडी से हुई है इसलिए भविष्य में अब ऐसा नही होने का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासन समिति ने कोई कार्यवाही नही की।
इनका कहना है
”महामंत्री भदौरिया ने नोटिस के जबाब में कहा है कि वो पोस्ट किसी अन्य के द्वारा मेरी आईडी हैक कर डाली गई है भविष्य में ऐसा नही होगा, इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही नही की गई है।” महाराज सिंह पटेल, अध्यक्ष, जिला अनुशासन समिति कांग्रेस
”मैं आपसे इस मामले में किसी भी तरह की कोई चर्चा करना नही चाहता हूं।” जितेंद्र सिंह भदौरिया, महामंत्री, जिला कांग्रेस
”मेरे द्वारा जो शिकायत की गई थी उसमें अनुशासन समिति ने अभी तक मुझे कोई संतुष्टिपूर्ण जबाब नही दिया है न ही कोई सूचना ही दी गई है इस मामले में क्या हुआ, ये भी मुझे पता नही है। अगर मुझे जल्द ही कोई जानकारी नही दी गई, तो मैं कमलनाथ जी के समक्ष बात रखूंगा।” नितिन तोमर, शिकायकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता
https://indiatodaymp.com/?p=16701 ( ये खबर भी देंखें)