फेसबुक पोस्ट मामला-अनुशासन समिति के पास पहुंचा कांग्रेस के जिलामहामंत्री का जबाब, 26 को खुलेगा लिफाफा, कार्यवाही का निर्णय भी उसी दिन

ग्वालियर24जुलाई2023। जिला कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र भदौरिया द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट के मामले में कांग्रेस की अनुशासन समिति के पास 12 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन तोमर ने शिकायत की थी जिसके बाद अनुशासन समिति ने 18 जुलाई को जितेंद्र भदौरिया को नोटिस जारी करते हुए सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे। अब इस मामले के लिए 26 जुलाई को अनुशासन समिति की बैठक होनी है।

गौरतलब है कि जिला कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र भदौरिया ने पिछले दिनों फेसबुक पर एक पोस्ट की थी जिसमें 15 ग्वालियर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए जिले के प्रभारी को दोषी बताया गया था बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के माध्यम से जिले के प्रभारी रहे महेंद्र सिंह चौहान पर निशाना साधा गया था। इसी पोस्ट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन तोमर ने शिकायत की थी और कहा था कि अगर इस पर एक्शन नही लिया गया था तो अनुशासनहीनता लगातार बढती जाएगी।

इनका कहना है

”इस मामले में जितेंद्र भदौरिया का जबाब हमें आज प्राप्त हो गया है। 24 जुलाई को अनुशासन समिति के सामने लिफाफा खोला जाएगा। जबाब पढने के बाद ही इस मामले में कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।” महाराज सिंह पटेल, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अनुशासन समिति

”मैनें जो शिकायत की थी उसमें क्या हुआ, इस बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नही है न ही अनुशासन समिति की तरफ से मुझसे कोई संपर्क नही किया गया है। अब इस मामले में क्या हो रहा है ये अनुशासन समिति ही बता पाएगी।” नितिन तोमर, शिकायकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *