ग्वालियर 15 विधानसभा से मितेंद्र के लिए यूथ कांग्रेस का वीटो, सुनील के संग जिला कांग्रेस

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर08अगस्त2023।ग्वालियर 15 विधानसभा से कांग्रेस के तरफ से वैसे तो टिकट के लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार मैदान में है लेकिन कुछ दावेदार ऐसे हैं जिनके टिकट के लिए ऊपर से जोर लगाया जा रहा है तो कुछ के लिए जिला कांग्रेस के पदाधिकारी प्रयासरत है। तो कुछ अलग अलग रास्तों से टिकट पाने की जुगत लगा रहे है।

सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर 15 विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे मितेंद्र दर्शन सिंह को टिकट दिलवाने के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी काफी प्रयासरत हैं। मितेंद्र सिंह के उनके संबंध काफी अच्छे बताए जाते है। ग्वालियर विधानसभा में मितेंद्र ने पहला आंदोलन की शुरूआत श्रीनिवास बी.वी के साथ मशाल जूलुस निकालकर ही की थी। बताया जा रहा है एमपी में यूथ कांग्रेस की तरफ से एक टिकट ग्वालियर में मितेंद्र के लिए ही मांगा है। इस एक टिकट के लिए श्रीनिवास बी.वी. अपने वीटो का इस्तेमाल कर रहे है।

उधर सुनील शर्मा के लिए जिला कांग्रेस काफी प्रयासरत है अध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारी चाहते है कि इस बार भी ग्वालियर 15 विधानसभा टिकट सुनील शर्मा को ही मिले। सुनील शर्मा की जिला कांग्रेस में अच्छी पकड है इसके लिए उनका पॉजीटिव फीडबैक ही ऊपर भेजा रहा है। हाल ही में बिजली समस्या को लेकर हजीरा क्षेत्र में हुए सुनील शर्मा के धरने में जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल रहे थे। पहले भी सुनील शर्मा के प्रदर्शन और आंदोलन में आमतौर पर पूरी जिला कांग्रेस शामिल होती नजर आती रही है।

इसके अलावा अन्य दावेदारों में शामिल राजेंद्र नाती, सौरभ तोमर, मंजूलता राजेंद्र तोमर, अशोर तोमर, योगेंद्र तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, भानुप्रताप सिंह तोमर भी अपने अपने सपंर्कों के जरिए टिकट के लिए प्रयासरत है हांलाकि इनमें से कुछ को भरोसा है कि सर्वे उनके पक्ष में है और वो बाजी मार लेंगें। लेकिन राजनीति में सबकुछ शायद सीधा सीधा नही होता। ऐसे में मितेंद्र और सुनील को कितना फायदा मिलने जा रहा है आगामी कुछ दिनों में और साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *