अचल संपत्तियों की गाइड लाइन के संबंध में दे सकते हैं 3 मार्च तक आपत्ति व सुझाव

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्याकंन समिति की प्रारंभिक बैठक आयोजित

उप मूल्याकंन समितियों द्वारा तैयार प्रस्ताव देखकर दिए जा सकते हैं सुझाव

ग्वालियर 26 फरवरी 2024/ जिला मूल्याकंन समिति की प्रारंभिक बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य की नई गाइड लाइन (वित्तीय वर्ष 2024-25) तैयार करने के सिलसिले में उप जिला मूल्याकंन समिति ग्वालियर, डबरा व भितरवार द्वारा दिए गए प्रस्तावों व आंकडों का विश्लेषण बैठक में किया गया। साथ ही उप मूल्याकंन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में आमजनों से 3 मार्च तक सुझाव लेने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
जिला मूल्याकंन समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की विसंगतियों को दूर करने पर विचार विमर्श हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने वरिष्ठ जिला पंजीयक को निर्देश दिए कि आमजन से विधिवत सुझाव व आपत्तियाँ प्राप्त कर गाइड लाइन के प्रस्तावों को अंतिम रूप दें।
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री गौतम ने बताया कि उप जिला मूल्याकंन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में आमजन 3 मार्च तक अपने सुझाव व आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं। उप जिला मूल्याकंन समितियों के प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय वृत-1, वृत-2, डबरा व उप पंजीयक कार्यालय भितरवार में देखे जा सकते है। साथ ही एनआईसी की वेबसाइड https://gwalior.nic.in पर इन गाइड लाइन के प्रस्तावों का अवलोकन किया जा सकता है। गाइड लाइन के प्रस्तावों को देखकर कोई व्यक्ति 3 मार्च 2024 को सांयकाल 6 बजे तक कलेक्टर कार्यालय/ जिला पंजीयक कार्यालय में अपने सुझाव व आपत्ति दर्ज करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *