ABV-IIITM ग्वालियर के लेडीज क्लब द्वारा श्री राम लला की वंदना एवं द्वीप प्रज्ज्वलन

ग्वालियर23जनवरी2024। एबीवी – आई. आई. आई. टी. एम. ग्वालियर के लेडीज क्लब के द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम जी की पूजन आरती एवं दीप प्रज्वलन किया गया । इस अद्वितीय एवं अनुपम अवसर पर लेडीज़ क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह सेक्रेटरी श्रीमती माधुरी पटनायक एवं क्लब के सदस्य श्रीमती रूबी सिंह, ज्योति अग्रवाल, दीपा सिंह सिसोदिया, आरती, रिचा एवं अन्य उपस्थित रहे। सभी ने सर्वप्रथम श्री राम जी की आराधना कर एवं भजन गाकर इस अद्वितीय क्षण को अविस्मरणीय बनाया।

इस उपलक्ष्य में सदस्यों के द्वारा मनोरम रंगोली भी बनाई गई, जिसे पुष्प एवं द्वीपों से सुसज्जित किया गया । सभी ने श्री राम जी का हमारे जीवन पर प्रभाव के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं मनोरम भजन प्रस्तुत किए। इस उपलक्ष्य में प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से हम कलयुग की जगह त्रेता युग में प्रविष्ट हो रहे हैं । उन्होने अपने पूर्व के अयोध्या प्रवास के दौरान अपने साथ हुए ईश्वरीय साक्षात्कार रूपी अनुभवों को साझा कर सभी को प्रेरित किया।

श्रीमति सिंह ने बताया कि अगर हम सच्चे हृदय से प्रभु को स्मरण करेंगे तो हमें उनके होने का अनुभव अवश्य ही होगा। उन्होंने बताया कि जो रौनक हमें मथुरा काशी में दिखाई देती है वही आज हमें अयोध्या में भी श्री राम के प्रतिष्ठित होने के बाद नजर आएगी और हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं, अगर हम श्री राम के व्यक्तित्व के एक भी आचरण को अपना अपना लें तो हम अपने को बहुत ही धन्य समझेंगे।

उन्होंने उनके प्रेरणा स्वरूप चरित्र का वर्णन कर कहा कि हमें कुछ ना कुछ श्री राम के चरित्र से धारण कर इस संसार को खुशहाल बनाना चाहिए उनके द्वारा श्री राम जी को समर्पित स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई जिसके बोल इस प्रकार हैं – “राम-राम जय राजा राम, राम राम जय राजा राम, भँवरों से तितली कहती , हर पत्ती पर लिख दो राम, फूलों की डाली झुक झुक कर छूना चाहे अयोध्या धाम, युग बदले ये चाह सभी की, समय की धारा में श्री राम, कलयुग को अब विदा करो, त्रेता से आ रहे हैं राम, स्वागत में तुम द्वीप जलाओ, होली और दीवाली मनाओ, नाचो गाओ झूम झूम के, देखो आ रहे हैं श्री राम” ।

सभी सदस्यों ने श्री राम के अपने जीवन में उपस्थित होने के अनुभवों को साझा किया। इन अनुभवों को सुनकर सभी भावविहवल हो उठे। लेडीज क्लब के सदस्यों ने एक सच्चे भाव से श्री राम की आराधना कर उन्हें आमंत्रित किया क्योंकि भगवान तो सर्वव्यापी है एवं सच्चे भाव के आकांक्षी हैं। श्रीमती माधुरी पटनायक ने श्री राम जी के भजन की एक बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर संपूर्ण वातावरण को राममय बना दिया ।

उन्होंने भी श्री राम जी की पौराणिक कथा सुना कर इस भाव को प्रकट किया कि भगवान तो बस भाव के भूखे होते हैं, हम उन्हें अगर अपने घर से ही सच्चे भाव से स्मरण करेंगे तो अवश्य ही सुनेंगे, इसके लिए हमें तीर्थ करने की आवश्यकता नहीं है। श्रीमति आरती ने कंठस्थ राम चौपाईयों का गायन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संस्थान परिसर के मंदिर में जाकर सभी ने पूजा अर्चना कर भोग लगाकर द्वीप प्रज्ज्वलित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *