
ग्वालियर 08/02/2025। दिल्ली विधानसभा 2024 के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में ढोल ताशे बजाकर, आतिशबाजी चलाकर एवं नाच गाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की और एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में 27 वर्षों से जो आपदा छाई थी उससे दिल्ली की जनता को मुक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि झूठ का माहौल बनाने वाले और ईमानदारी का ढोल पीटने वाले अरविंद केजरीवाल और उनके दर्जनों मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की पोल खोलते हुए इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता का भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास की प्रतीक है। आज दिल्ली की जनता ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली को आपदा से मुक्त किया है।
इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जिला महामंत्री श्री विनय जैन, श्री विनोद शर्मा, श्री राजू पलैया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड, श्री विजेंद्र सिंह जादौन, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राणा, श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू, श्री दीपक शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, डाॅ. कुलदीप चतुर्वेदी, श्री रमेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री पारस जैन, श्री प्रमोद खंडेलवाल, श्री सिद्धार्थ शर्मा, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री निखिल विजयवर्गीय, श्री प्रतीक तिवारी, श्री संतोष गोडयाले, श्री गिर्राज व्यास, मंडल अध्यक्ष श्री सतपाल जादौन, श्री रमाकांत महते, श्री रवि खंडेलवाल श्री कौशलेंद्र राजावत श्री प्रमोद परमार, श्री अरुण वाजपेई, श्री प्रवीण भारद्वाज, श्री शिवसिंह यादव, श्री अमर कुटे, श्री मनोज मुटाटकर, श्री भारत शाक्य, श्री सतीश वोहरे, श्री अशोक साहू, श्री महेंद्र सोलंकी, पार्षद एवं लेखा समिति सदस्य श्री अनिल सांखला, मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री भगवान सिंह कुशवाह, श्री गौरव बाजपेई, श्री अमित गुप्ता, श्री विपिन पाल, श्री घनश्याम शर्मा, श्री ऋतुराज शर्मा, श्री नरेंद्र चौहान, श्री किशोर राठौड़, श्री जितेंद्र घुरैया, श्री अनूप उदैनिया, श्री तोसीम खान, श्री हरीश मेवाफरोश, श्री सुनील भदौरिया, श्री अंकित राजपूत, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विपुल जैन, श्री विपिन बिहारी गोयल, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री निशिकांत मोघे, श्री शिवेंद्र राठौड, श्री सतीश साहू, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री विवेक शर्मा, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री हेमंत चोपड़ा श्री अमित गुप्ता, श्री डालचंद वर्मा, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा की जीत पूरे देश में पार्टी की लोकप्रियता का प्रमाण है-श्री जयप्रकाश राजौरिया
दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत पूरे देश में पार्टी की लोकप्रियता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को दिल्ली में ऐतिहासिक जीत मिली है। दिल्ली के चुनाव परिणाम विकास के दुश्मनों के लिए एक सबक है। आने वाले पांच सालों में दिल्ली को वो विकास मिलेगा, जिसका वहां की जनता लंबे समय से इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सब लोग केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और उनकी तुष्टिकरण की नीतियों से त्रस्त थे। उसी का जवाब दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में दिया है।