ग्वालियर, 20 सितम्बर 2025।ग्वालियर पुलिस ने हाईवे पर पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूट करने वाली सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबूजी (26) निवासी मगरोनी, शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर कुएं में छिपाई गई लूटी गई पैशन प्रो बाइक बरामद कर ली गई। पुलिस फरार तीन अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
घटना का विवरण
फरियादी प्रमोद त्यागी (36), पुत्र भागीरथ त्यागी, निवासी ग्राम बदरपुरा, मुरैना, जो कि इंदौर जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं, 18 सितम्बर की रात करीब 9 बजे अपनी पैशन प्रो बाइक से ग्वालियर आ रहे थे। घाटीगांव हाईवे पर चार अज्ञात बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आए और उन्हें घेरकर रोक लिया।
बदमाशों ने उनका बैग जिसमें 30,000 रुपये नकद, मोबाइल, घड़ी और पर्स था, छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
घायल आरक्षक ने जेएएच अस्पताल पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना घाटीगांव में मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू हुई।
SSP का निरीक्षण और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह जेएएच अस्पताल पहुंचे और फिर पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस गंभीर वारदात के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की।

एएसपी ग्वालियर सुमन गुर्जर, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे और डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और जिले के थानों की आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
20 सितम्बर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाबूजी गुर्जर आरोन रोड पर दिखाई दिया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार कर बताया कि बाइक को आरोन के पास एक कुएं में फेंक दिया गया है। पुलिस ने रस्सों की मदद से बाइक निकालकर जब्त कर ली।
बरामद मशरूका – लूटी गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल।
खास बिंदु
- 🚨 गोली चलाने वाला गिरोह – आरक्षक ने विरोध किया तो बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया।
- 💰 इनाम घोषित – आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 10-10 हजार का इनाम रखा।
- 🏍 कुएं से निकली बाइक – आरोपी की निशानदेही पर बरामद की गई पैशन प्रो।
- 👮 सख्त घेराबंदी – ग्वालियर पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगीं।
- 🔒 गिरफ़्तार बदमाश – धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबूजी, निवासी मगरोनी, शिवपुरी।
सराहनीय भूमिका
इस सनसनीखेज खुलासे में पुलिस की कई टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा –
- थाना प्रभारी घाटीगांव निरीक्षक जीवनलाल माहौर
- प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह
- थाना प्रभारी मोहना रशीद खान
- थाना प्रभारी गिरवाई सुरेन्द्र नाथ यादव
- थाना प्रभारी करहिया देवेन्द्र लोधी
- थाना प्रभारी हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत
- थाना प्रभारी आरोन उपनिरीक्षक अतुल सिंह चौहान
- थाना प्रभारी बेलगढ़ा उपनिरीक्षक अजय सिंह सिकरवार
थाना घाटीगांव टीम
उपनिरीक्षक शिवसिंह गुर्जर, प्रआर अजय बहादुर, आर. बदन सिंह जाट, आर. भानू प्रताप भदौरिया, आर. सुनील भदौरिया, चालक आर. विवेक ओझा, दीपक तिवारी।
एसडीओपी कार्यालय टीम
प्रआर धर्मेन्द्र सिकरवार, आर. तारा तोमर, आर. राधामोहन गुर्जर, आर. नारायण सिंह वघेल, आर. जगजीत सिंह जाट।
क्राइम ब्रांच टीम
उपनिरीक्षक शुभम सिंह परिहार, उपनिरीक्षक रजनी रघुवंशी, प्रआर राजीव शुक्ला, आर. सुमित शर्मा, आर. गौरव परमार, आर. रणवीर शर्मा, बृजेन्द्र चौहान, आर. रंजीत गुर्जर, चालक आर. राजकुमार जाट, आर. सोनू प्रजापति, आर. कपिल पाठक, आर. जैनेन्द्र गुर्जर, आर. शिवकुमार यादव।
अन्य थाना टीमों से योगदान
- थाना झांसी रोड: प्रआर रामवरन लोधी
- थाना मोहना: सउनि देवेंद्र तोमर, आर. संजय रावत, आर. रोहित शिवहरे
- थाना करहिया: आर. मनोज गुर्जर
- थाना कम्पू: आर. अनुज जाट
- चालक: आर. राजन सिंह तोमर
- थाना आरोन: प्रआर सतीश परिहार
- थाना गिरवाई: आर. गौरव सिंह, आर. संग्राम सिंह
- चौकी मगरौनी: उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा
- थाना डबरा देहात: प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आर. अभिनाश पटसारिया