महिला पुलिस टीम ने बच्चों को बताया महिला अपराध व ‘‘गुड टच बेड टच’’ के बारे में

ग्वालियर। 13.01.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल एवं डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 13.01.2024 को मुरार क्षेत्र के सक्सेस अकादमी में अध्ययनरत बच्चों को आजकल हो रहे अपराधों, महिला संबंधी तथा गुड टच बेड टच के संबंध में निर्भया मोबाइल की उप निरीक्षक मधु द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर निर्भया मोबाइल स्टाफ उपस्थित रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के के मार्गदर्शन में निर्भया मोबाइल टीम द्वारा आज थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत सक्सेस अकादमी में अध्ययनरत बच्चों को आजकल हो रहे अपराधों व महिला संबंधी अपराध, तथा गुड टच बेड टच आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित बच्चों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें। उपस्थित स्कूली बच्चों को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच के संबंध में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *