ग्वालियर08सितंबर2023।”महिलाओं के विरुद्ध हिंसा” पर वर्कशॉप कल नो टू वॉइलेन्स अगेंस्ट वुमन कमेटी,ग्वालियर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनोलॉजिकल सोसायटी,वुमन डॉक्टर विंग आई.एम.ए ग्वालियर एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 9 सितम्बर को महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा पर पब्लिक अवैरनेस प्रोग्राम एवं वर्कशॉप कल दोपहर 2 बजे से शीतला सहाय ऑडीटोरियम कैंसर हिल्स ग्वालियर में आयोजित की जाएगी l
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर श्रीमती डॉ शोभा सिकरवार एवं अध्यक्षता गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम करेंगे l
कार्यक्रम की सयोंजिका डॉ अचला सहाय शर्मा ने बताया की वर्कशॉप एवं अवैरनेस प्रोग्राम आयोजित करने का उदेश्य यह है की महिलाओ के विरुद्ध हो रही हिंसा को कैसे रोका जाये इस विषय पर चर्चा हेतु विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ राजनैतिक,चार्टेट अकाउंटटेन्ट,मनो चिकित्सक,स्त्री रोग विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारी,अधिवक्ता एवं समाजसेवी इत्यादि अपनी सहभागिता करेंगे और कार्यक्रम में हैदराबाद से आई फॉगजि की डॉ किरणमयि देवीनेनी का उद्बोधन भी होगाl
साथ ही डॉ अचला सहाय शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल परिसर में एक वोकाथॉन आयोजित की जाएगी जिसको पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगीl इस कार्यक्रम में सभी नर्सिंग कॉलेजो/स्कूलों के छात्र/छात्राएं,शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं भाग लेंगी l