ग्वालियर10जनवरी2023। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब यहां जाति प्रमाण पत्र की शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं में से एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी की कोशिश की। जनसुनवाई हाल में जैसे ही महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली।
दरअसल झांसी रोड इलाके में रहने वाली मोगिया समाज की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जाति प्रमाणपत्र की शिकायत लेकर पहुंची थी। कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हॉल में पहुंची इन महिलाओं ने जाति प्रमाणपत्र न बनाए जाने को लेकर नाराज़गी जताई। महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि मोंगिया समाज अनुसूचित जनजाति में आता है।
कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनका अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। इसी दौरान शिकायत लेकर आई महिलाओं में से एक सुनीता मोगिया ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। तो वहां मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी ने मिट्टी के तेल की बोतल छीन ली, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी महिलाओं को काबू में करने के लिए मशक्कत की। महिलाओं का कहना है कि मोगिया समाज अनुसूचित जनजाति के तहत आता है लेकिन प्रशासन ने उनके जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति के बना दिए थे। जब ध्यान दिलाया गया तो अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए गए लेकिन अब अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार अधिकारियों से लेकर नेताओं तक से लगाई। लेकिन उनकी सुध नहीं ली। यही वजह थी आज उन्हें कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल डालकर आग लगानी पड़ रही है।