भिंड 15फरवरी2023। 10 फरवरी 2023 को सूचनाकर्ता रघुवीर सिंह भदौरिया निवासी कोट परौसा द्वारा अपने छोटे पुत्र करन उर्फ मोनू भदौरिया के अचानक गुम होने की सूचना पर से थाना गोहद चैराहा मे गुम इन्सान कं0 02/23 पजीबद्ध कर जाॅच मे लिया गया था उक्त गुमषुदगी की जाॅच करने पर पता चला कि गुमशुदा मोनू की पत्नि का शादी से पहले अनुराग चैहान नि0 चतुर्वेदी नगर भिण्ड नाम के लडके से प्रेम प्रसंग था और पत्नि के हाथ पर ब्लैड के कट से ए लिखा हुआ था जिसकी वजह से अनुराग व उसकी पत्नि से कई बार उनकाआपस मे विवाद हो चुका था।
उक्त जाॅच मे आये तथ्य के आधार पर अनुराग चैहान को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी उक्त पूछताछ मे उसने बताया कि मेरा मोनू की पत्नि के साथ उसके विवाह के पूर्व से प्रेम प्रसंग है, मोनू व उसकी पत्नि मे इसी बजह से विवाद होता था इसलियें हम दोनो ने प्लान बनाया कि मोनू को रास्ते से हटाया जाय, दिनांक 08.02.23 को आरोपिया मोनू की पत्नि ने मुझे बताया कि मोनू अण्डमान एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रहा है जो दिनांक 09.02.23 की दोपहर को ग्वालियर पहुॅचेगा तो मै दिनांक 09. 02.23 को दोपहर करीब 02ः00 बजें के आसपास अपनी मोटर सायकिल से अपने दोस्त के साथ ग्वालियर गया, ग्वालियर जाकर मैनें अपनी मोटर सायकिल अपने दोस्त को देदी और मै रेलवे स्टेषन के बाहर मोनू का इन्तजार करने लगा। मोनू जैसें ही रेलवे स्टेषन से वाहर आया तो मै उसका पीछा करता हुआ उसके साथ बस मे बैठकर उससें दोस्ती कर ली और उसे बताया कि में कार से अपने दोस्तो के साथ मेहगावं से पोरसा जा रहा हॅू तुम्है भी रास्ते मे छोड दूगां।
मेहगावं पहुॅचकर वहाॅ कार मे मेरे 03 दोस्त मिले जिनके साथ मोनू को कार मे बिठाकर पोरसा की तरफ रास्ते मे, हम चारों ने मिलकर गमछे से मोनू की गला घोटकर हत्या कर दी और उसकी लाश को पाण्डरी मन्दिर के आगे बीहड मे फेक आये और वापस भिण्ड आ गये, और फिर मैने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर लाष को झाडियों मे फेककर आग लगा दी और फिर अगले दिन रात को मै फिर जहाॅ लाश जलाई थी वहाॅ गये और लाश के बचें हुये हिस्सों को एक बोरे में भरकर थाना सहसौ के आगे चम्बल नदी के पानी मे बोरे से निकाल कर फेक दिये तथा बाद मे बोरा भी फेक दिया।
उक्त सम्बन्ध मे बताये गये स्थान से मृतक मोनू की अधजली हड्डियाॅ व अधजले कपडे बरामद कियें गये, उक्त गुम इन्सान की जाॅच पर से थाना गौहद चैराहा मे अपराध क्र0 36/23 धारा 302,120बी,365,201 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम किया गया।