हम सरकार है.और तुम हमारे नौकर.मंत्री का भतीजा हूं ओरिजनल.जो उखाडना हो उखाड लो (वायरल वीडियो)

वायरल विडियो

ग्वालियर। सरकार हमारी है…..और हम ही सरकार….कहां है तुम्हारा टीआई…बुलाओ उसे….मैं महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा हूं…जो उखाडना हो उखाड लो….हम सरकार है….और तुम हमारे नौकर……पुलिसवालों के साथ गंदी गंदी गालियों के साथ इस तरह बातचीत करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जिसमें एक युवक शादी समारोह में देर रात बज रहे डीजे के रोकने पहुंची के साथ जबरदस्त तरीके से उलझ गया है। उलझने के पीछे कारण युवक खुद ही वहां बता रहा है शराब के नशे में ये युवक उदयराज सिंह सिसौदिया अपने आपको मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बता रहा है। और पुलिसवालों को गंदी गंदी गालियां दे रहा है।

viral video

इतना ही नही ये युवक माइक पर इस बात का चिल्ला चिल्लाकर ऐलान कर रहा है और पुलिसकर्मी चुपचाप सबकुछ सुन रहे थे।

ये वीडियो 31 जनवरी 2022 को राजगढ जिले के पचोरा का है, जहां गुना के ख्यावदा से एक बारात गई थी। जिस समय ये घटनाक्रम चल रहा था उस वक्त तो पुलिस ने कार्यवाई नही की, लेकिन बाद में पुलिस ने तस्दीक में इस बात का पता किया तो युवक ने ही इस बात को स्वीकार किया, कि वो मंत्री का भतीजा नही थी उसने दिखावे और आवेश में अपने आपको मंत्री का भतीजा बताया था जबकि वो केवल मंत्री की विधानसभा का निवासी है, युवक का ये वीडियो भी जारी हुआ है।

Viral video

हांलाकि सूत्र ये भी बता रहे है कि आरोपी युवक मंत्री के ही परिवार में शामिल है लेकिन मामला सामने आने के बाद मंत्री को मीडिया और विपक्ष के हमले से बचने के लिए ये  रास्ता निकाला गया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *