ग्वालियर। सरकार हमारी है…..और हम ही सरकार….कहां है तुम्हारा टीआई…बुलाओ उसे….मैं महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा हूं…जो उखाडना हो उखाड लो….हम सरकार है….और तुम हमारे नौकर……पुलिसवालों के साथ गंदी गंदी गालियों के साथ इस तरह बातचीत करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमें एक युवक शादी समारोह में देर रात बज रहे डीजे के रोकने पहुंची के साथ जबरदस्त तरीके से उलझ गया है। उलझने के पीछे कारण युवक खुद ही वहां बता रहा है शराब के नशे में ये युवक उदयराज सिंह सिसौदिया अपने आपको मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बता रहा है। और पुलिसवालों को गंदी गंदी गालियां दे रहा है।
इतना ही नही ये युवक माइक पर इस बात का चिल्ला चिल्लाकर ऐलान कर रहा है और पुलिसकर्मी चुपचाप सबकुछ सुन रहे थे।
ये वीडियो 31 जनवरी 2022 को राजगढ जिले के पचोरा का है, जहां गुना के ख्यावदा से एक बारात गई थी। जिस समय ये घटनाक्रम चल रहा था उस वक्त तो पुलिस ने कार्यवाई नही की, लेकिन बाद में पुलिस ने तस्दीक में इस बात का पता किया तो युवक ने ही इस बात को स्वीकार किया, कि वो मंत्री का भतीजा नही थी उसने दिखावे और आवेश में अपने आपको मंत्री का भतीजा बताया था जबकि वो केवल मंत्री की विधानसभा का निवासी है, युवक का ये वीडियो भी जारी हुआ है।
हांलाकि सूत्र ये भी बता रहे है कि आरोपी युवक मंत्री के ही परिवार में शामिल है लेकिन मामला सामने आने के बाद मंत्री को मीडिया और विपक्ष के हमले से बचने के लिए ये रास्ता निकाला गया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।