ग्वालियर। आप अपनी मेहनत की कमाई से दोपहिया वाहन खरीदते है लेकिन आपका यही वाहन प्रोफेशनल चोर महज 1 मिनट के भीतर ही चुरा लेते है और आप सोचते रह जाते है कि एक मिनट के लिए ही तो गाडी छोडकर गया था। जी हां, आज हम आपको एक वायरल वीडियो दिखा रहे है जिसमें बुलेट जैसी मंहगी और हैवी बाईक को चोर महज एक मिनट के भीतर ही चुराने का लाइव डेमो दिखा रहा है ये लाइव डेमो भी पुलिस के सामने थाने में दिया जा रहा है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाने का बताया जा रहा है जहां पुलिस ने बाईक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया और उससे जाना कि आखिर महज एक मिनट के भीतर ही वो कैसे बुलेट जैसी गाडियों पर हाथ साफ कर देता है।