ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में हथियारों के शौकीनों को हथियार चलाने का बहाना चाहिए, कोई भी मौका हो, वो इससे चूकते नही है। हांलाकि पुलिस लगातार इन शौकीन लोगों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है उन पर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन बावजूद इसके हथियारों को अपना स्टेटस सिंबल मानने वाले युवा ना सिर्फ इनका खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि आम लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रहे हैं ।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ युवक दूल्हे को मंडप के नीचे ले जाने से पहले उसके दोनों ओर चलकर बंदूकों से लगातार फायरिंग कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो दिन में आयोजित शादी का है। बताया जा रहा है कि ये शादी ग्वालियर के उपनगर मुरार के खेरिया गांव में स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित थी। प्रारंभिक जांच में पता यही पता चला है पुलिस ने उक्त मैरिज गार्डन के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं और यहां आयोजित मैरिज के बारे में पता लगाया जा रहा है।
खास बात यह है कि जिस समय दूल्हे के दोनों ओर चलकर युवा फायरिंग कर रहे थे उनकी बंदूक का निशाना कभी नीचे की ओर होता था तो कभी वह आसमान में गोली चला रहे थे। शादी समारोह में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में थे। ऐसे में जान का जोखिम भी बना हुआ था। लेकिन हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोग लगातार फायरिंग करते जा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि शादी में शामिल बड़े बुजुर्ग भी युवाओं को इस करतूत को रोकते नजर नहीं आए हैं।
सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह वायरल वीडियो पहुंचा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मुरार थाना पुलिस को इस मामले में जांच जल्द से जल्द करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।फिलहाल पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि उक्त वीडियो खेरिया गांव में स्थित मैरिज गार्डन का ही है अथवा नहीं ।पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्थिति एकाध दिन में साफ हो जाएगी।


