रीवा 14मई 2025। आवेदक अनमोल रावत निवासी- बार्ड न. 5 अमानगंज जिला पन्ना ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा से शिकायत की थी कि उसे आलोक वेअरहाउस कटनी रोड अमानगंज में स्टेक/रेक लगवाना थी जिसके लिए उसने जितेंद्र कुशवाहा S/0 स्व. श्री रघुराज सिंह कुशवाहा पद कनिष्ठ सहायक वेयर हाउसिंग एंड लाजेस्टिक कारपोरेशन शाखा प्रभारी अमानगंज जिला पन्ना से संपर्क किया था।
आरोपी रेक लगवाने के एवज में 10000 की मांग कर रहा था जिसमें से 5 मई को 5000 ले भी चुका था आज दूसरी किश्त की रकम 5000 लेते हुए उसे लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त की तरफ से कार्यवाही करने वाले दल में निरीक्षक रोशनी जैन,निरीक्षक के.पी.एस..बैन तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।