
(जितेंद्र पाठक,ग्वालियर)
ग्वालियर18जून2022। ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 3 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी मंजू राजपूत का उनके ही घर में विरोध शुरू हो गया है भाजपा वार्ड 3 के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी को वाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन भी भेज दिया है।

दरअसल इस बार परिसीमन में वार्ड क्रमांक 3 अनारक्षित घोषित किया गया है जिसमें कांग्रेस की तरफ से सामान्य वर्ग के उम्मीदवार विक्रम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन भाजपा की तरफ से पिछडा वर्ग से आने वाले उम्मीदवार मंजू राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। वो पहले भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुकी है
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 3 में टिकट वितरण में की गई अनियमितता एवं पार्टी गाइड लाइन के विरूद्ध दिए गए टिकट का वो विरोध करते है भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के साथ ही इसकी प्रति संभागीय चयन समिति, प्रदेश चयन समिति प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को भी भेजी गई है ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा के सामान्य वर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने लिए टिकट की मांग की गई थी लेकिन चयन समिति ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए मनमाने तरीके से अनारक्षित सीट होने के बाबजूद पिछडे वर्ग के प्रत्याशी को जो कि पूर्व में पार्टी से बगावत करके चुनाव लड चुकी है जिसे पार्टी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडने के कारण 6 वर्षों के लिए पार्टी द्वारा निष्कासित किया गया था उसके बाबजूद भी उसी प्रत्याशी श्रीमती मंजू राजपूत को टिकट दिया गया है जो कि हम सभी कार्यकर्ताओं के अवसर पर चयन समिति द्वारा आघात किया गया है


ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि श्रीमती मंजू राजपूत स्वंय पर 420, 467, 468,471 व 120 में मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उनके पति को हाल ही में धारा 307,324, में 2 वर्ष की सजा न्यायालय द्वारा घोषित की गई है और वह जमानत पर है ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को वार्ड में पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है इससे हम सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
लिहाजा वार्ड क्रमांक 3 से समस्त कार्यकर्ता अवगत कराना चाहते है कि यदि पार्टी ने इस निर्णय में परिवर्तन कर उचित वर्ग के प्रत्याशी को प्रत्याशी नही बनाया तो हम सभी कार्यकर्ता पार्टी के विरूद्ध बगावत करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन पर विहवल सिंह सेंगर, जागेश्वर सिंह भदौरिया, महेंद्र सिंह रईखेडा, अनिल सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह परिहार, सतेंद्र सिंह तोमर आदि कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर है जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता विहवल सिंह सेंगर ने वार्ड क्रमांक 3 से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी दाखिल कर दिया है
इनका कहना है

अनारक्षित सीट पर चयन समिति ने पिछडा वर्ग उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाकर सैकडों योग्य कार्यकर्ताओं पर कुठाराघात किया है वार्ड 3 में कई श्रेष्ठ और जयेष्ठ कार्यकर्ता है जिन्हे 30 साल का अनुभव है जो कई चुनावों में अपना योगदान दे चुके है लेकिन उन्हे नजरअंदाज करके इस तरह से प्रत्याशी का चुनाव न्यायसंगत नही है मैनें निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है यदि पार्टी के वरिष्ठ इस पर विचार नही करते है तो मैं भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही चुनाव लडुंगा।
विहवल सिंह सेंगर, भाजपा कार्यकर्ता
इनका कहना है

वार्ड 3 अनारक्षित सीट है इस पर कोई भी चुनाव लड सकता है पार्टी ने मेरी पत्नी को टिकट दिया है तो वो चुनाव लड रही है जहां तक बात पार्टी से निष्कासन की है तो निष्कासन खत्म कर पार्टी ने ही मुझे वापस लिया और अब टिकट दिया है।
दिग्विजय राजपूत, वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी मंजू राजपूत के पति
इनका कहना है

संभागीय समिति ने विचार विमर्श करके ही प्रत्याशी घोषित किया है जिसमें सभी नेताओं की सहमति रहती है जहां तक ज्ञापन और विरोध की बात है तो ये बगावत नही है बल्कि उन कार्यकर्ताओं के दुख का प्रकटीकरण है जो चुनाव लडने की इच्छा रखते है हर वार्ड में 3 से 4 योग्य कार्यकर्ता प्रत्याशी पद के दावेदार होते है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता हर पहलू पर विचार कर टिकट फायलन करते है जो विरोध कर रहे है उन्हे हम मना लेंगें।
कमल माखीजानी, जिलाध्यक्ष, भाजपा ग्वालियर