ग्वालियर01दिसंबर2024। ग्वालियर के वार्ड 39 में हो रहे पार्षद के उपचुनाव में अब धीरे धीरे गर्मी आती जा रही है। बीजेपी पार्षद राजाबेटी माहौर के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस की तरफ से पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहीं शिवानी आकाश खटीक मैदान में हैं तो बीजेपी के तरफ से पूर्व महापौर पूरन सिंह पलैया की बहू अंजली राजू पलैया को टिकट मिला है। वहीं ज्योति राजेंद्र निर्दलीय प्रत्याशी हैं। हांलाकि इस बार समीकरण भी थोड़े बदले हुए हैं।
उपचुनाव में 9 दिसंबर को मतदान होना है और अब धीरे धीरे माहौल में गर्मी आना शुरू हो गई है। आटो-टमटम में प्रचार और देशभक्ति के गानों की आवाजें आने लगी है। बीजेपी की अंजली राजू पलैया का ये पहला चुनाव है। जबकि शिवानी आकाश खटीक पिछला चुनाव लड़कर हार चुकी है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की बात करें तो इस चुनाव में अभी तक बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी को जिताने के लिए अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी क्षेत्र में अलग अलग समय पर संपर्क कर रहे है क्योंकि राजू पलैया खुद जिला भाजपा में महामंत्री हैं। उनकी छवि भी भाजपा में विनम्र और लचीले नेता के रूप में है। उधर शिवानी आकाश खटीक के समर्थन में ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार प्रचार कर चुके हैं सतीश की पत्नी शोभा सिकरवार ग्वालियर नगर निगम की महापौर हैं।
पिछले निकाय चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक कांग्रेस के प्रवीण पाठक थे लेकिन उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह यहां से विधायक और मंत्री हैं तो इसका लाभ बीजेपी को मिलना तय है। इसके अलावा इस वार्ड से कांग्रेस नेता रहे अलबेल घुरैया की पत्नी कई बार पार्षद रहीं है, वो अलबेल सिंह भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसका असर भी चुनाव पर पड़ सकता है। ऐसे में इस उपचुनाव में बीजेपी की अंजली राजू पलैया के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक के सामने ज्यादा चुनौतियां हैं हांलाकि यहां से दिवंगत पूर्व पार्षद राजाबेटी माहौर के बेटी भी बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारी कर रहीं थी लेकिन पार्टी ने टिकट अँजली को दे दिया। ये बीजेपी प्रत्याशी के लिए अलग समीकरण हो सकता है लेकिन कुल मिलाकर कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक के पास एक चुनाव का अनुभव है तो वही अंजलि राजू पलैया एकदम नया चेहरा है ऐसे में मुकाबला आने वाले दिनों में टक्कर का हो सकता है