ग्वालियर13अक्टूबर2023। अटल बिहारी वाजपेयी एबीवी ट्रिपल आई टी एम दिनांक 4 अक्तूबर 2023 को निदेशक प्रो.एस.एन.सिंह की अध्यक्षता में सतर्कता जागरूकता अभियान 2023 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान के सभी संकाय गैर संकाय अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्रों ने हिस्सा लिया। सतर्कता की सच्ची भावना को विकसित करने की दिशा में केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार नई दिल्ली ने 16 अगस्त 2023 से तीन महीने का अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।
एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर की ओर से, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप सरकार जी थे । श्री सरकारजी 1995 बैच के भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी हैं। श्री संदीप सरकारजी गेल (इंडिया) लिमिटेड, नई दिल्ली में मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं, उनके साथ कार्यक्रम में श्री एस.डी.शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता), कॉर्पोरेट सतर्कता विभाग, गेल (इंडिया) लिमिटेड नई दिल्ली तथा श्री बिनय कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक (सतर्कता), कॉर्पोरेट सतर्कता विभाग गेल (इंडिया) लिमिटेड, (गेल कॉर्पोरेट विजिलेंस लिमिटेड) नई दिल्ली उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री संदीप सरकार जी ने सीवीसी और सतर्कता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में संकाय और स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान की चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो शशिकला तपस्वी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक प्रो.एस.एन.सिंह जी के द्वारा श्री संदीप सरकार जी का स्वागत किया गया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत का सर्वोच्च अखंडता संगठन है, जो सार्वजनिक प्रशासन में अखंडता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने के लिए विभिन्न पहल करता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने में आयोग के टूल में से एक है। शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना देश के सर्वांगीण विकास को प्राप्त करने के प्राथमिक साधनों में से एक है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह, हर साल उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन (31 अक्टूबर) आता है। आयोग ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक मनाया जाएगा।
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम है :
“भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”
“Say no to corruption; commit to the nation”
ट्रिपल आई टी एम संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 को सुबह 11.00 बजे सभी लोक सेवकों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ लेने के साथ होगी ।
सतर्कता की सच्ची भावना को विकसित करने की दिशा में 16 अगस्त 2023 से 15 नवंबर 2023 तक तीन महीने की अभियान अवधि में निम्नलिखित सतर्कता निवारक उपायों को मुख्य रूप से शामिल किया गया है –
जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) संकल्प के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
क्षमता निर्माण कार्यक्रम
प्रणालीगत (कुल/पूर्ण) सुधार उपायों का कार्यान्वयन और कार्यान्वयन।
शिकायत निपटान के लिए आईटी का लाभ उठाना
परिपत्र/दिशानिर्देश/मैनुअल आदि का अद्यतनीकरण।
मंत्रालय सभी सतर्कता मामलों में विभाग/संगठन के प्रमुख की सहायता के लिए मुख्य सतर्कता अधिकारियों को नामांकित करते हैं जो सीवीसी के एक्स्टेंडेड हैंड्स होते हैं।
निदेशक प्रो एस एन सिंह द्वारा दिये गए उद्बोधन में कहा गया की सभी को विजिलेंस के बारे में aware होना चाहिए एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहयोगिता देनी चाहिए।
श्री सरकार ने विभिन्न सीवीसी जागरूकता कार्यक्रमों से परिचित कराया एवं सब की शंकाओं का समाधान भी किया। प्रो शशिकला तपस्वी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आइए बेहतर कल, बेहतर भारत के लिए भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करें” । उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने दी । अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।