ग्‍वालियर में अवश्‍य रूकेगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस,ग्‍वालियर सांसद को रेल मंत्री का आश्‍वासन

सांसद शेजवलकर ने उद्घाटन तालिका में ग्‍वालियर स्‍टेशन पर ठहराव किये जाने का किया स्‍वागत

ग्वालियर29मार्च2023। ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव करने का आग्रह किया । रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्‍णव ने सांसद श्री शेजवलकर को वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव करने का आश्‍वासन दिया है। इसके लिये सांसद शेजवलकर ने माननीय रेल मंत्री जी का हार्दिक आभार व्‍यक्‍त किया। सांसद शेजवलकर ने 01 अप्रैल 2023 से संचालित हो रही वंदे भारत एक्‍सप्रेस के उद्घाटन तालिका में ग्‍वालियर स्‍टेशन पर ठहराव किये जाने का स्‍वागत करते हुये कहा कि मा. रेल मंत्री जी के आश्‍वसन के अनुसार यह वंदे भारत एक्‍सप्रेस ग्‍वालियर में अवश्‍य रूकेगी।
सांसद शेजवलकर ने भेंट के दौरान रेल मंत्री से कहा कि ग्‍वालियर मध्‍यप्रदेश के साथ ही देश का एक महत्‍वपूर्ण एतिहासिक एवं सांस्‍कृति शहर के होने के साथ ही सांस्‍कृति व पुरातात्‍विक धरोहरों से संपन्‍न ग्‍वालियर चंबल अंचल का प्रवेश द्वार भी है। इस अंचल के सुरक्षित वन भी सैलानियों के आकर्षण का केन्‍द्र हैं।यहां पर देश-विदेश के सैलानियों का वर्ष भर आवागमन होता है। औदयोगिक दृष्टि से यह शहर अपना महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। इस वर्ष के बजट में ग्‍वालियर में रेलवे सुविधाओं के बेहतरीकरण के द‍ृष्टिगत विशेष सौगात भी मिली है। अत्‍याधुनिक विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं के साथ 535 करोड की लागत से ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन को अत्‍याधुनिक स्‍वरूप में विकसित किया जायेगा। सांसद ने उपरोक्‍त कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *