ग्वालियर नगर निगम ने शुरू किया ‘स्वच्छता की दिवाली 1 रुपये वाली’ अभियान,पुराने सामान की मरम्मत कर 1 रुपये में मिलेगा गरीबों को

ग्वालियर13अक्टूबर2025। दीपावली की सफाई के दौरान घरों से निकलने वाले अनुपयोगी सामान का सदुपयोग करने और जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर ने सोमवार (13 अक्टूबर 2025) को ‘स्वच्छता की दिवाली 1 रुपये वाली’ अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।

महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार और निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विधानसभा-वार संग्रहण वाहनों को रवाना किया।

क्या है यह अभियान?

इस पहल के तहत, निगम की ओर से चार विशेष वाहन हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाएंगे। ये वाहन लोगों के घरों से निकलने वाले पुराने गद्दे, जूते, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, किताबें, कपड़े, प्लास्टिक और अन्य अनुपयोगी सामान को एकत्रित करेंगे।

  • पुन: उपयोग: एकत्रित किए गए सामान को रिपेयर किया जाएगा।
  • गरीबों को वितरण: मरम्मत के बाद इस सामान को केवल 1 रुपये में जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सामानों की सीमा: एक व्यक्ति को अधिकतम पाँच सामान दिए जाएंगे।

निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आने वाले सामान, उनकी मरम्मत और गरीबों को दिए जाने वाले सामान का पूरा रिकॉर्ड रखें।

आरआरआर सेंटर पर होगा संग्रहण

एनयूएलएम की महिला सदस्यों द्वारा इन सामानों की मरम्मत कराई जाएगी और मछलीघर स्थित आरआरआर सेंटर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल सेंटर) के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाएगा। जिन नागरिकों के यहां वाहन समय पर नहीं पहुँच पाता है, वे अपनी सामग्री नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय या फूलबाग स्थित मछलीघर पर जमा करा सकते हैं।

जिंगल से मिलेगी सूचना

आमजनों को अनुपयोगी सामान एकत्रित करने वाले वाहन के आने की जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए नगर निगम ने एक विशेष जिंगल (ध्वनि) तैयार करवाई है। यह जिंगल वाहनों पर बजाई जाएगी। साथ ही, आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए इसे शहर के चौराहों और सिग्नलों पर भी प्रसारित किया जाएगा।

बच्चों ने किया सहयोग

अभियान के शुभारंभ अवसर पर बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चैरिटी के माध्यम से एकत्रित की गईं यूज्ड किताबें, बैग, पानी की बोतलें और लंच बॉक्स आदि आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) टीम को प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *