
ग्वालियर। पुलिस का थानेदार बनकर किराए पर मकान लेने वाले युवक को अपनी ये होशियारी महंगी पड़ गई। मंगलवार की रात महाराजपुरा पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गए का नाम युवक देवेंद्र उर्फ अमित परिहार पुत्र राकेश परिहार निवासी पिपरोली, इटावा(उत्तर प्रदेश) बताया गया है। महाराजपुर थाना प्रभारी मिर्जा अासिफ बैग के मुताबिक दीनदयाल नगर के आरजे पुरम में एक युवक ने अपना नाम देवेंद्र परिहार निवासी सूरजपुर जालौन बताकर कमरा किराए पर लिया था। युवक ने खुद को करैरा थाने में थानेदार बताया था। युवक इसी हफ्ते किराये के कमरे पर रहने अाया था। बीते रोज मकान मालिक वीरेंद्र सिंह को कही से सतना के एक अखबार की कटिंग मिली जिसमें देवेंद्र पर 50 हजार की धोखाधड़ी की खबर छपी थी। इस कटिंग के अाधार पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी अौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अारोपी सतना में धोखाधड़ी के मामले व ट्रेन में पुलिस की ड्रेस पहन कर यात्रा करते हुए पकड़ा गया था।