पति को अनोखी श्रद्धांजलि, 30 लोगों को नेत्र ज्योति

ग्वालियर11फरवरी2023। अपने पति की पुण्यतिथि पर भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और उनके पुत्र प्रकाशवीर शर्मा गुडडू ने अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित कर एक मिसाल सेवा की, जो पूरे ग्वालियर अंचल में चर्चा का विषय बनी हुई है। सुमन यशवीर शर्मा और उनके पुत्र प्रकाशवीर शर्मा ने भाजपा नेता यशवीर शर्मा की पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा लाभ दिया। वहीं नेत्र परीक्षण और लैंस प्रत्यारोपण के लिये आये लोगों के आपरेशन भी निशुल्क करा दिये। जिसमें नेत्र आपरेशन के लिये भटक रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी सहुलियत हुई।

सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने पुण्यतिथि पर किसी भी प्रकार की फिजूलखर्ची नहीं की और पीडित मानव सेवा के धर्म के लिये पहल की। जैसे यशवीर शर्मा भी अपने जीवन काल में हमेशा सेवा कार्यों के लिये तत्पर रहते थे। भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में 450 लोगों का परीक्षण किया गया और 30 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिये चयनित किया गया था। इनके सभी के आंखों के आपरेशन कर उनको चश्मा भी वितरित कर दिये गये हैं। आंखों के आपरेशन होने से अब इन बुजुर्गों को बेहद साफ दिखने लगा हैं। आंखों की पटटी हटने पर सभी ने साफ दिखाई देने पर खुशी से भाजपा नेत्री सुमन शर्मा व प्रकाशवीर शर्मा को बेहद शुभाशीष दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *