केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और नरेंद्र सिंह 14 फरवरी को ग्वालियर में, सिंधिया दो दिन रूकेंगें

ग्वालियर 13 फरवरी 2023/ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 फरवरी को ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया इस दिन वायुमार्ग द्वारा दोपहर डेढ़ बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया विमानतल से भगतसिंह नगर ग्वालियर पहुँचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहाँ से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन पहुँचेंगे और विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम तथा जन सभा में शामिल होंगे। श्री सिंधिया पारसेन से रवाना होकर सायंकाल 5.30 बजे डबरा तहसील के अंतर्गत पिछोर कस्बे के कालिन्द्री माता मंदिर पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में रात्रि लगभग 8.10 बजे ठाठीपुर डिस्पेंसरी पुहँचकर चिकित्सकों के लिये बनाए गए आवासों का लोकार्पण करेंगे। श्री सिंधिया अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे साइंस कॉलेज के सामने स्थित महाराजा रिसोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद लगभग 9.10 बजे अचलेश्वर चौराहा पहुँचकर महादजी सिंधिया चौक और इंदरगंज चौराहे का जायजा लेंगे। श्री सिंधिया इसके बाद टापू मोहल्ला, नया बाजार स्थित बाल्मीकि पार्क पहुँचकर विकास यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री सिंधिया प्रात: 10.35 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 14 फरवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर आयेंगे। श्री तोमर इस दिन दोपहर लगभग 12 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर दोपहर 1.30 बजे मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन पहुँचकर विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। श्री तोमर इस कार्यक्रम के बाद मोहना जायेंगे और वहाँ पर क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सायंकाल 7 बजे वापस ग्वालियर पहुँचेंगे और शताब्दी एक्सप्रेस से नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *