
ग्वालियर9जुलाई2022। ग्वालियर में भी भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा रविवार को भव्य रूप में निकाली जायेगी। यात्रा में लगभग दस हजार श्रद्धालू शिरकत करेंगे। यात्रा श्री जगन्नाथ की यात्रा का आयोजन पहली बार इस्कॉन द्वारा किया जा रहा है। यात्रा चेंबर ऑफ कामर्स से विधिवत सुमधुर कीर्तन, विग्रह पूजा एवं विशेष पूजन के साथ दोपहर ०१:३० बजे शुरू होगी। यात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया जायेगा।
उक्त जानकारी आज भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजन समिति के संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। तोमर ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा का आयोजन इस्कॉन द्वारा देशभर के विभिन्न जिलों में किया जा रहा हैद्ध अभी तक १८० जिलों में यह रही है। मध्यप्रदेश में इंदौर, देवास , भोपाल , विदिशा , धार, सागर में रथ यात्रा के आयोजन हो चुके हैं। आयोजन संयोजक देवेन्द्र प्रजाप सिंह तोमर रामू व इस्कॉन के स्थानीय प्रमुख प्राणेश्वर प्रभु ने बताया कि इस्कॉन पूरे विश्व में भारतीय धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका निभा रहा है, आज सौ से भी ज्यादा देशों के लोग सनातन धर्म के गुणों के साथ कृष्ण भक्ति में लीन हैं। तोमर एवं महेन्द्र प्रभु के अनुसार भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होना वेहद ही भाग्यशाली होता है।
उन्होने बताया कि रथ यात्रा से पूर्व भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा में बलभद्र, व सुभद्रा जी के विग्रह जगन्नाथ पुरी से लाई गई विशेष काष्ठ से विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किये गये हैं। इसमें प्राण प्रतिष्ठा के लिये भी विशेष आचार्य बुलाये गये हैं। यात्रा का रथ आगरा से तैयार होकर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत इस्कॉन के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव २०२२ के अंतर्गत श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव २०२२ कल रविवार दोपहर ०१:३० बजे अचलेश्वर मंदिर स्थित चेंबर से प्रारंभ होगी। यात्रा के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, उक्त आयोजन के मुख्यअतिथि होंगे। इस अवसर पर इस्कॉन मध्यप्रदेश के जोनल के सचिव द्वय प्रणेश्वर प्रभु तथा महामन प्रभु सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि दोपहर १२ बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा, एक बजे विशेष पूजन तथा ०१:३० बजे भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ होगी। देवेन्द्र सिंह तोमर रामू ने बताया कि यात्रा चेंबर ऑफ कामर्स से प्रारंभ होकर इंदरगंज, दालबाजार, नयाबाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाडा, सर्राफा बाजार, नई सडक , हनुमान चौराहा, जनकगंज, छत्री मंडी पहुंचेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर भी यात्रा के साथ चलेंगे।
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर जगह जगह धर्मप्रेमी जनता द्वारा रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा।