ग्वालियर15अक्टूबर2022। भारत के गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर आयेंगे, जहां वह एक नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भूमिपूजन करेंगे । केन्द्रीय गृह मंत्री इसके साथ ही सिंधिया राजवंश के म्यूजियम में मराठा गैलरी का लोकार्पण करेंगे। लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस एयरपोर्ट टर्मिनल में आधुनिकता के साथ ग्वालियर के इतिहास व संस्कृति की झलक दिखाई देगी। वहीं मराठा गैलरी में भी छत्रपति शिवाजी से लेकर रानी लक्ष्मीबाई के योगदान के बारे में इतिहास की पूरी जानकारी दिखाई जायेगी।
उक्त जानकारी आज शनिवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर नागरिक तक हवाई सेवाओं की पहुंच होनी चाहिए। इसलिए 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भूमिपूजन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। सिंधिया ने बताया कि इस टर्मिनल के डिजाइन में आधुनिकता के साथ इतिहास व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। ऐसा हर नए एयरपोर्ट निर्माण में किया जा रहा है, जिससे शहर का इतिहास लोग जान सकेगें।
एयरपोर्ट टर्मिनल के भूमिपूजन के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिंधिया राजवंश के म्यूजियम जयविलास पैलेस जाएंगे। सिंधिया के इस म्यूजियम को जयाजी राव सिंधिया म्यूजियम के नाम से जाना जाता है। यहां पर केन्द्रीय गृहमंत्री मराठा गैलरी का लोकार्पण करेंगे। इस गैलरी में छत्रपति शिवाजी से लेकर, महादजी सिंधिया, होल्कर राजवंश, गायकवाड़ और रानी लक्ष्मीबाई के योगदान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि देश में एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले पायलटों की और जरुरत है। इसके लिए पायलट ट्रेनिंग संस्थानों की स्थापना भी शीघ्र की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी देश में 34 फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल हैं, और 14 और स्थापित हो रहे हैं। इसमें से दो मप्र के खजुराहो में स्थापित किए जा रहे हैं। पायलट बनने से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
सिंधिया ने बताया कि इसके साथ देश में जहां 67 वर्षों में केवल 74 एयरपोर्ट थे, वहीं पिछले आठ वर्षों में नए 67 और बन गए। अब 2026-27 तक इनकी संख्या 141 से बढ़ाकर 210 की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्रालय का काम केवल हवाईजहाज तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी नीतियां बनाने का काम हो रहा है। इसमें कार्गो से लेकर ड्रोन और इसके साथ एयरोस्पेस स्पोट्र्स पॉलिसी भी बनाई जा रही है। देश में कई ऐसे स्थान हैं, जहां हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, मोटोफ्लाइंग भी की जा सकती है। इस अवसर पर मप्र के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ग्वालियर के प्रभारी एवं जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट , नागर विमानन के प्रमुख सचिव राजीव बंसल , भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी आदि मौजूद थे।