यूनियन बैंक आफ इंडिया का भृत्य 18 हजार की रिश्वत लेते पकडा गया, प्रबंधन संदेह के घेरे में

ग्वालियर01मई2023। लोकायुक्त ग्वालियर ने यूनियन बैंक आफ इँडिया की बडागांव शाखा मुरार के भृत्य हरीश गोडिया को 18 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी भृत्य को बेहटा गांव निवासी श्याम लाल कुशवाह की शिकायत पर ट्रेप किया गया है।

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के पिता जी का के.सी.सी के लोन स्वीकृत कराने के एवज में भृत्य हरीश 18,000 हजार रुपए रिश्वत की मांग रहा था उसके द्वारा आवेदक को कहा जा रहा था कि अगर रिश्वत नही दे सकते हो, तो लोन भूल जाओ। जिसके बाद परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत की गई। आज लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को बैंक परिसर में रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

वहीं इस पूरे मामले में केसीसी और लोन विभाग से जुडा प्रबंधन संदेह का दायरे में है। क्योंकि बैंक का भृत्य बिना सांठगांठ के इतनी रिश्वत नही ले सकता और अगर ले भी लेता, तो ये काम उसका नही है जिससे लगता है कि संबंधित बैंक प्रबंधन भृत्य के जरिए किसी गडबडी में लिप्त हो सकता है। लोकायुक्त में इसकी भी जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *