ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जनकगंज पुलिस की कार्यवाही, नाबालिग लड़की को शिवपुरी से किया दस्तयाब

ग्वालियर। 07.02.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

फरियादिया पिंकी शर्मा निवासी नयापुरा तारागंज ग्वालियर ने दिनांक 05.02.2025 को थाना जनकगंज में रिपोर्ट कराई, कि दिनांक 04.02.2025 की सुबह 09.30 बजे मेरी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष जो कि घर से बिना बताये कही चली गई है। जो कि अभी तक वापस नहीं आई है। मैने अपने परिवार जनाें के साथ मिलकर आसपास सम्भावित स्थानों पर उसकी काफी तलाश किया परन्तु मेरी लडकी का कोई पता नही चला है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अप.क्र. 73/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में उक्त नाबालिग लड़की की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 विपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त नाबालिग लड़की की दस्तयावी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त नाबालिग की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।

आज थाना जनकगंज पुलिस को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त गुमशुदा लड़की शिवपुरी में होना पता चला। जिस पर से पुलिस टीम को शिवपुरी रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा शिवपुरी में रेलवे स्टेशन रोड़, कमला हेरीटेज के पास से उक्त गुमशुदा नाबालिग लड़की को सकुशल दस्तयाब किया गया। जनकगंज पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग लड़की को माननीय न्यायालय व सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त अपह्त नाबालिग लड़की को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 विपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि0 विनोद चौहान, प्र.आर0 नीरज शर्मा, म.आर0 आरती भदौरिया, सैनिक संतोष की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *