
ग्वालियर30अगस्त2022।ग्वालियर के नगर निगम चुनावों में वार्ड 47 से पार्षद पद पर निर्वाचित हुए बीजेपी के जितेंद्र मुदगल के निर्वाचन को निरस्त किए जाने की याचिका जिला न्यायाधीश के न्यायालय में एडमिट हो गई है याचिका जितेंद्र मुदगल के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लडने वाले उदयराज योगी ने दाखिल की है इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाले उदयराज योगी बीजेपी के जितेंद्र मुदगल से 38 वोटों से पराजित हुए थे।
याचिका में उदयराज योगी की तरफ से कहा गया है कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया दूषित एवं पक्षपातपूर्ण थी मतदान केंद्र क्रमांक 826 पर कुल 1003 पंजीकृत मतदाता था जिसमें से 624 मतदाताओं ने वोट डाले जबकि मतगणना के परिणाम में कुल 628 बताए गए, जो कि डाले गए वोटों से 4 वोट अधिक थे जिससे यह स्पष्ट होता है कि ईवीएम के साथ छेडछाड की गई है वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 824 पर जो ईवीएम पर टैग लगाकर हस्ताक्षर कराए गए थे उनमें भी छेडछाड हुई है
याचिका में आरोप लगाया गया है कि मतदान केंद्र क्रमांक 826 पर पीठासीन अधिकारी ने स्वंय खडे वोट डलवाए, याचिकाकर्ता के एजेंटों ने इस पर आपत्ति की, परंतु उनकी आपत्तियां नही ली गई, वहीं याचिकाकर्ता द्वारा रीकाउंटिंग का आवेदन दिया गया था उसे भी स्वीकार नही किया गया, जिससे साफ है कि बीजेपी प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी मतदान किया गया, ईवीएम बदलवाई गई, जानबूझकर रीकाउंटिंग नही की, इस प्रकार संपूर्ण मतदान प्रक्रिया दूषित हुई है जिससे चुनाव का परिणाम प्रभावित हुआ है।
याचिकाकर्ता उदयराज योगी ने याचिका में निर्वाचन निरस्त किए जाने की अपील की है क्योंकि ईवीएम में हेराफेरी कर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है