
क्राइम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
—
पुलिस ने ग्वालियर दिनांक 17.03.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, भापुसे के निर्देश पर लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 17.03.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति स्मैक लेकर झांसी की तरफ से आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/अपराध) श्री षियाज़ के. एम. भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के पालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता, भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी पुरानी छावनी विनय सिंह तोमर के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को निरावली अंतरजिला चेकपोस्ट पर कार्यवाही हेतु लगाया गया। कुछ समय बाद पुलिस टीम को झांसी की तरफ से एक हीरो कंपनी की एक्सट्रीम मोटर साइकिल आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस की चेकिंग को देखकर उन्के द्वारा मोटर साइकिल वापस लौटाने का प्रयास किया लेकिन सतर्क खड़ी पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । नाम व पता पूछने पर एक ने स्वयं को सिंधी कालोनी, तिलक नगर थाना माधौगंज तथा दूसरे ने सिंधी कालोनी थाना माधौगंज जिला ग्वालियर में रहना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाया गया, तौल कराने पर 70 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 07 लाख रूपये की पाई गई जिसे मोटर साइकिल सहित तस्करों से विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों के खिलाफ धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका :- कुल 70 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 07 लाख रूपये एवं एक मोटर साइकिल । सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक विजय सिंह तोमर, क्राईम ब्रांच टीम – उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, आरक्षक सोनू परिहार, सौरभ चौहान, राहुल दुबे, अभिषेक यादव, हेमन्त चौहान, हेमन्त बाथम थाना पुरानी छावनी टीम – उप निरीक्षक संतराम राठौर, आरक्षक विक्रम तोमर, भानु परमार, घनश्याम शर्मा, रवि कुशवाह, राम तोमर, अशोक गुर्जर, नेतराम की सराहनीय भूमिका रही है।