ग्वालियर में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े युवती को दो बदमाशों ने किया अगवा

ग्वालियर20नवंबर2023।ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाने से चंद कदमों के फासले पर एक युवती को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने अगवा कर लिया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर मौके से फरार हो गए। युवती भिंड के असवार इलाके से अपने परिजनों के साथ ग्वालियर लौटी थी ।बस स्टेण्ड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बस से उसके परिजन सामान निकाल रहे थे वहीं युवती अपने साथ के एक बच्चे को टॉयलेट करने के लिए एकांत में गई थी तभी दो मुंह बांधे बदमाश वहां आ धमके एक बदमाश मोटरसाइकिल को चालू करके खड़ा रहा वहीं दूसरे बदमाश ने युवती को जबरन उठाया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर गायब हो गए ।

खास बात यह है कि पूरी घटना कई लोगों के सामने घटित हुई और यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है लेकिन किसी ने भी सोमवार सुबह हुई इस घटना में अपराधियों को रोकने या उनका प्रतिरोध करने की कोशिश नहीं की। लड़की के अपहरण की सूचना और फुटेज सामने आते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।पुलिस ने आनन-फानन में शहर भर के बाहर जाने वाले इलाकों की घेराबंदी कर दी और मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पता चला है कि युवक और युवती के बीच पुरानी पहचान थी लड़की द्वारा भी घटना के दौरान उतना विरोध नहीं किया गया जितना कि संभावना थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *