
ग्वालियर01मार्च2024|2024 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से दो मीसाबंदी नेताओं को भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा की गई है साथ ही लोकतंत्र सेनानी संघ ने भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प भी लिया है यह जानकारी लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने पत्रकार वार्ता में दी। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन विटवेकर भी मौजूद थे
लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन विटवेकर ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि
विगत दिवस भोपाल में संपन्न बैठक में गत विधानसभा निर्वाचन-2023 की तरह लोकसभा-2024 के लोकसभा निर्वाचन में भी देश एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी संघ के द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए प्राणपण से जुटने का संकल्प लिया गया है.
नेताद्वय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में संगठन की ओर से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी जी को संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री तपन भौमिक को संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19, भोपाल से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। दोनों नेताओं के लोकसभा में रहने से कांग्रेस के द्वारा 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गयी थी, सदन को स्मरण होता रहेगा. इनकी लोकसभा में उपस्थिति लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी तथा लोकतंत्र सेनानी स्वयं को सम्मानित महसूस करेंगे.
राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने बताया कि लोकतंत्र सेनानियों की उपरोक्त भावनाओं से ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को अवगत करा दिया गया है.
||राष्ट्रीय सम्मेलन||
राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने बताया कि संगठन का लोकतंत्र विजय दिवस एवं राष्ट्रीय सम्मेलन गुरूवार, 21 मार्च को जयपुर में (प्रातः 11 से 4 बजे तक) आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि बहाल करने के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया जायेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद कैलाश सोनी करेंगे.सम्मेलन में अनेक केन्द्रीय मंत्री एवं सांसदगण शिरकत करेंगे. आयोजन की तैयारियों के निमित्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा समन्वय कर रहे हैं तथा ग्वालियर एवं चंबल, दोनों संभागो के लिये प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन विटवेकर को प्राधिकृत किया गया है.
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सम्मान निधि की बहाली का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश में सम्मान निधि में वृद्धि के लिये भाजपा सरकार का आभार माना है.हिमाचल प्रदेश में सम्मान निधि बंद करने की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र सेनानियों के श्राप से हिमाचल की कांग्रेस सरकार भी “अर्श से फर्श” पर आनेवाली है.इस अवसर पर संगठन के ग्वालियर अध्यक्ष गुलशन गोगिया व भिंड अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे.