पकड़े गये तस्करों से 03 पेटी सफेद एवं 26 पेटी लाल की अवैध देशी शराब एवं एक लोडिंग वाहन एमपी-04-एल- 0925 को किया जप्त।
ग्वालियर05जुलाई2025। थाना पुरानी छावनी पुलिस टीम को मुखबिर सूचना से प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नीले रंग की लोडिंग छोटा हाथी एमपी-04-एल- 0925 में अवैध शराब की पेटी हजीरा से लेकर मुरैना की तरफ बेचने के लिये जा रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
थाना पुरानी छावनी प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाने सामने वाहनों की चेकिंग शुरु की, कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताये रंग की लोडिंग गाड़ी आती दिखी, पुलिस की चेकिंग को देखकर उक्त वाहन चालक द्वारा गाड़ी को थोड़ी दूरी पर रोक लिया और वापस लौटाने का प्रयास किया। तभी चेकिंग कर रहे पुलिस जवानों ने घेरकर गाड़ी चालक को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उसने निवासी गोसपुरा नम्बर 02 एवं ड्रायवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने निवासी मकबरा गेट के पास गोसपुरा नम्बर 02 का होना बताया।
थाना प्रभारी राजौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गये व्यक्तियों से गाड़ी में भरे माल के बारे में पूछताछ की तो उन्होने गाड़ी में शराब की पेटियां भरी होना बताया। चेक करने पर गाड़ी में पीछे देशी मदिरा प्लेन की 03 पेटी एवं देशी मदिरा मसाला की 26 पेटी कुल क्वाटर 1450 जो 261 वल्क लीटर शराब भरी पाई गई। दोनों व्यक्तियों से शराब लाने ले जाने एवं बेचने के संबंध में बैध लायसेस चाहा गया तो दोनो ने कोई भी लायसेंस न होना बताया।
आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब एवं वाहन को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 207/25 धार 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूकाः- 03 पेटी सफेद एवं 26 पेटी लाल की अवैध देशी शराब एवं एक लोडिंग वाहन एमपी-04-एल- 0925 कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 03 लाख 01 हजार 5 सौ रूपये।
आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरानी छावनी उप निरी. क्षमा राजौरिया, सउनि पूरन सिंह गुर्जर, प्रआर. रघुवीर सिंह, प्रआर. कमल सिंह, आर. शिव शंकर राठौर, आर. ओमप्रकाश रावत, आर. अरविन्द यादव, आर. अशोक गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।