ग्वालियर में दो-दिवसीय ‘सोलर फेयर-2025’ का शुभारम्भ

ग्वालियर, 13 सितम्बर 2025: गैर-पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज चेम्बर भवन में दो-दिवसीय ‘सोलर फेयर-2025’ का आयोजन शुरू हुआ। मेला रविवार 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि एम.पी. चेम्बर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री सोलर क्रांति के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता फैलाकर एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और बताया कि सोलर ऊर्जा न केवल ‘ग्रीन एनर्जी’ है, बल्कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और बिजली बचाने में भी मदद करती है।

चेम्बर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि यह लगातार तीसरा सफल ‘सोलर फेयर’ है। उन्होंने विद्युत कंपनियों द्वारा सोलर उपभोक्ताओं के मीटर लोड बढ़ाने और कनेक्शन नाम परिवर्तन के लिए वसूली जाने वाली भारी राशि को समाप्त करने और इस कार्य की समय-सीमा सुनिश्चित करने की मांग की।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित होते ही फेयर के सभी स्टॉल एक घंटे के भीतर बुक हो गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 और 2024 में आयोजित सफल आयोजनों के बाद यह तीसरा फेयर आयोजित किया जा रहा है।

फेयर के पहले दिन कुसुम योजना में इंद्रप्रस्थ एनर्जी के हर्षबर्धन सिंह तोमर ने मेसर्स जे.एस. टेक्नो इंजीनियर्स को 2.5 मेगावॉट का प्रोजेक्ट बुक कर रु. 25 लाख का चेक सौंपा। वहीं, शिवपुरी से आए कुलदीप त्यागी ने 2 मेगावॉट प्रोजेक्ट के लिए रु. 10 लाख का चेक मेसर्स एमपॉवर सोलर को दिया।

फेयर में बड़ी संख्या में लोग आए और अलग-अलग स्टॉल पर जाकर सोलर पैनलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कई ने अपने घरों या व्यवसायों में सोलर पैनल लगाने में रुचि दिखाई और आयोजन की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल और कई वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, शहर के व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *