नकली पिस्टल से लूट करने वाले दो गिरफ्तार,लूट की दो घटनाओं का भी खुलासा

लूट की घटनाओं में प्रयुक्त मोटर सायकिल, नकली पिस्टल व लूटे गए दो मोबाइल व नगदी की बरामद।

ग्वालियर। 09.01.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसेे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लंबित चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा कर घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 09.01.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत एमआईटीएस कॉलेज के पास डॉक्टर के साथ लूट करने वाले बदमाश मोटर सायकिल लिए किसी बारदात को करने की नियत से कटारे फार्म के पास खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को थाना गोले का मन्दिर पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त संदिग्ध बदमाशों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन प्रभारी सीएसपी मुरार श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान कटारे फार्म के पास पहुंचे तो दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल लिये हुए खड़े दिखे, उन्होने पुलिस टीम को देखकर मोटर सायिकल सहित भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध बदमाशों का पीछा कर पकड़ लिया गया। उक्त पकड़े गये संदिग्धों से कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने हुई एक अन्य लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपने साथी के साथ मिलकर लूट कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये दोनों लुटेरों से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि एक मालनपुर तथा दूसरा गोहद जिला भिण्ड का रहने वाला बताया। उनके द्वारा लूट की घटना में अपने एक और साथी के होने की बात बताई। पकड़े गये एक आरोपी से लूट की घटना में प्रयुक्त होण्डा कंपनी की मोटर सायकिल, नकली पिस्टल एवं एमआईटीएस कॉलेज के पास से लूटा गया मोबाइल, 2000/-रूपये नगद जप्त किये गये तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने से हुई लूट में गया एक मोबाइल व 1500/-रूपये नगद दूसरे आरोपी से जप्त किये गये। उक्त लूट की घटना में संलिप्त पकड़े गये आरोपियों का एक अन्य साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पकड़े गये आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28.12.2022 को थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने और एमआईटीएस कॉलेज के पास से लूट की घटनाएं हुई। कृषि विज्ञान केंद्र के सामने फरियादिया दीक्षा जो कि रात्रि में स्कूटी से अपने घर जा रहीं थी, तभी मेला ग्राउण्ड के सामने स्टेशन रोड पर दो मोटर सायकिल सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी रोककर पर्स छीनकर भाग गये थे। फरियादिया के उक्त पर्स मेें ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, 1500/-रूपये नगद, एक चांदी का सिक्का, दो एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड एवं एक आईडी कार्ड रखा हुआ था। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना गोले का मन्दिर में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य लूट की घटना में फरियादी डॉ. सौरभ सिंघई जो कि सुरेश नगर स्थित अपने क्लीनिक से घर जा रहे थे, एमआईटीएस कॉलेज के पास तीन मोटर सायकिल सवार बदमाश आये और पर्स, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड व वाहन के दस्तावेज आदि लूटकर ले गये। फरियादी के पर्स में पांच हजार रूपये नगद थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोले का मन्दिर में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 392 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका:- होण्डा कंपनी की मोटर सायकिल, नकली पिस्टल एवं एमआईटीएस कॉलेज के पास से लूटा गया मोबाइल, 2000/-रूपये नगद जप्त किये गये तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने से हुई लूट में गया एक मोबाइल व 1500/-रूपये नगद।

सराहनीय भूमिका:- उक्त बदमाशों कोे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, उनि मुकुल यादव, प्रशांत शर्मा, प्र.आर. महावीर सिंह, आरक्षक शशिकांत शर्मा, जसवीर गुर्जर, विष्णु जाट, राजपाल गुर्जर, सत्येन्द्र सिंह राजावत, की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *