पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने वाले दो आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

 अपहरण के मुख्य आरोपी को पकड़कर अपह्त छात्रा को गुना बस स्टेण्ड से किया सकुशल दस्तयाब।
 उक्त अपहरण के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया बरामद।

ग्वालियर। 21.11.2023। थाना झांसी रोड क्षेत्रान्तर्गत नाका चन्द्रबदनी पेट्रोल पंप बस स्टैंड के पास दिनांक 20.11.2023 को सुबह अपने परिजनों के साथ ग्वालियर आई युवती के बस से उतरकर बाथरूम जाते समय मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया गया। दिन दहाड़े हुए उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को अपह्त छात्रा को सकुशल दस्तयाब कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक राशीद खान के हमराह क्राइम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीमों को अपह्त छात्रा को सकुशल दस्तयाब कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीव्ही चेक किए गये जिनमें आरोपी मोटर साइकिल पर छात्रा को ले जाते हुए दिख रहा था।

ग्वालियर पुलिस द्वारा संदेही आरोपी के संबंध में भिण्ड जिले के थाना असवार व रौन पुलिस का भी सहयोग लिया गया। दौराने विवेचना मुखविर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में संदेही का साथी न्यू बस स्टेण्ड झांसी रोड पर प्रकरण के बारे में जानकारी लेने के लिये घूम रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर संदेही के साथी को पकड़ने हेतु भेजा गया।

पुलिस टीम जब न्यू बस स्टेण्ड झांसी रोड पहुँची तो वहां पर एक बिना नम्बर की काली प्लेटिना मोटर साईकिल पर एक दुबला पतला व्यक्ति बैठा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा मौके से भाग रहे उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने स्वयं को ग्राम बरहा थाना असवार तहसील लहार जिला भिण्ड का होना बताया।

पकड़े गये व्यक्ति से छात्रा से अपहरण के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी की मदद करने के लिये बरहा से आया था और उसी के कहने पर घटना स्थल के आसपास की पतारसी करने आया था। पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर प्रकरण में इस्तेमाल मोटर साईकिल प्लेटिना को जप्त किया गया। अपह्त छात्रा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका साथी और छात्रा गुना की बोलकर बस में बैठकर गए हैं।

जिस पर से पुलिस टीम द्वारा गुना बस स्टेण्ड पर जाकर देखा तो अपहरण का आरोपी व छात्रा वहां बैठे दिखे, पुलिस टीम द्वारा दोनों पर पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया वह इन्दौर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, हम दोनों इन्दौर भागकर जाने वाले थे। पुलिस टीम अपह्त छात्रा व आरोपी को वापस ग्वालियर लेकर आई और अपहरण के मुख्य आरोपी व उसके साथी को थाना झांसीरोड के अप0क्र0 649/2023 धारा 366 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि फरियादी संजीव व्यास निवासी ग्राम बरहा तहसील लहार थाना असवार जिला भिण्ड ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 20.11.2023 को वह अपने भाई के यहाँ गृह प्रवेश के आयोजन में शामिल होने के लिये सुबह वह अपनी भतीजी प्रज्ञा(परिवर्तित नाम) तथा परिजनों व बच्चों सहित अपने गांव बरहा से बस से ग्वालियर आया था, हम लोग सुबह करीब 09.00 बजे नाका चन्द्रबदनी पेट्रोल पम्प के पास बस स्टॉप पर उतरे थे, तभी मेरी भतीजी प्रज्ञा(परिवर्तित नाम) अपने भाई को बाथरूम कराने पेट्रोल पंप के पास चली गई और मै अपने परिजनों सहित बस से सामान उतार रहा था, कि अचानक भतीजा भागते, चिल्लाते हुए आया कि प्रज्ञा(परिवर्तित नाम) दीदी को कुछ लोग मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले जा रहे है। जब मैने देखा तो काले रंग की नई प्लेटिना मोटरसाइकिल का चालक हेलमेट लगाये था एवं मेरी भतीजी को बीच में बिठा कर ले जाने वाला व्यक्ति पीले कपड़े से मुंह बांधे हुये मेरी भतीजी का अपहरण कर ले जा रहे थे। कद काठी से पीले कपड़े से मुंह बाधे व्यक्ति मेरे गाँव का ही रहने वाला लग रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना झांसी रोड में अप. क्र. 649/2023 धारा 366 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जप्त मशरूका:- घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान, थाना क्राइम ब्रांच टीम – उप निरीक्षक सुरजीत परमार, पूनम कटारे, प्रवीण शर्मा, राहुल अहिरवार, प्र.आर. मुकेश चौहान, हरेंद्र गुर्जर, मनोज एस., आरक्षक राहुल दुबे, सौरव, प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा, रणवीर, अभिषेक तोमर, सोनू परिहार, श्याम शर्मा, अजय सिंह राठौर, आकाश पाण्डेय, सोनू प्रजापति, अजय राठौर थाना झांसीरोड टीम – उप निरीक्षक आशीष शर्मा, प्र.आर. नीरज शर्मा, आरक्षक दीपक चतुर्वेदी, सुनील जाट, म.आर. आरती दुबे व थाना असवार एवं रौन पुलिस की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *