
*आरोपियों ने दिनांक 15.03.2024 को मुरैना जाने वाली सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर 19,800 रुपये की ठगी की थी।*
*दिनांक 16.02.2024 को गोहद चौराहा जाने वाली सवारी से एक लाख रूपये की ठगी की थी।*
*पकड़े गये आरोपियों से 40 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक मारूति सियाज गाड़ी को किया जप्त।*
ग्वालियर दिनांक 16.03.2024 । दिनांक 15.03.2024 को सुबह करीबन 05.30 बजे डीबी मॉल ग्वालियर के सामने से स्लेटी कलर के सियाज चार पहिया वाहन में फरियादी बनवारीलाल कौशल निवासी ग्राम पुरावसकला थाना सिहौनिया ग्वालियर से मुरैना जाने के लिये बैठा था। यदुराज होटल के पास वाहन चालक द्वारा सवारी को आगे चेकिंग होने का झांसा देकर उसके पास से रूपये लेकर अपने पास रख लिये और वापस नही किये। सवारी द्वारा अपने साथ ठगी होने पर थाना पुरानी छावनी में अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया। उक्त घटना पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के संज्ञान में आने पर उसे गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त घटना में वाछिंत आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को उक्त घटना के आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 16.03.2024 को क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लोगों को सवारी के नाम पर गाड़ी में बैठाकर ठगी करने वाले बदमाश एक स्लेटी रंग की मारूति सियाज गाड़ी में बैठे हुए पुरानी छावनी क्षेत्र में देखे गये हैं। उक्त सूचना पर से क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम को पुरानी छावनी क्षेत्र में एक बिना नम्बर की स्लेटी रंग की मारूति सियाज गाड़ी दिखी, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बताया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये संदिग्धों ने बताया कि ग्वालियर से भिण्ड व मुरैना जाने वाली सवारियों के साथ उन्होने ठगी की कई घटना की हैं। जिनमें से एक दिनांक 15.03.2024 को की गई ठगी की घटना करना स्वीकार किया। इसके अलावा पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने दिनांक 16.02.2024 को डीबी मॉल के पास गोहद चौराहा जाने के लिये बैठे व्यक्ति से एक लाख रूपये की ठगी करना भी स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा अन्य ठगी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जाने पर अन्य घटनाएं भी स्वीकार की हैं, जिनके संबंध मं तस्दकी की जा रही है। जाएगी तथा पकड़े गये दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी पता की जा रही है।
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के पास से 40 हजार रूपये नगद तथा बिना नम्बर की एक मारूति सियाज गाड़ी को विधिवत जप्त किया गया। उक्त पकड़े गये आरोपी मुरैना व ग्वालियर जिले की नम्बर प्लेट लगाकर ठगी करते थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पुरानी छावनी पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*आरोपियों द्वारा की गई ठगी की घटनाएं*:-
1. फरियादी बनवारी लाल कौशल निवासी ग्राम पुरावसकला थाना सिहौनिया जिला मुरैना ने थाना पुरानी छावनी में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह रायपुर से गोंडवाना ट्रेन से दिनांक 15.03.2024 को सुबह करीबन 05.30 बजे ग्वालियर स्टेशन पर उतरा और डीबी मॉल के सामने से स्लेटी कलर के चार पहिया वाहन में मुरैना जाने के लिये सुबह करीबन 06.00 बजे बैठकर रवाना हुआ तभी रास्ते में गोले के मंदिर चौराहे से मुरैना रोङ पर यदुराज होटल के पास चार पहिया वाहन के चालक ने वाहन को रोक लिया और मेरे से बोला कि ये सरकारी गाड़ी है आगे चेकिंग चल रही है आपके पास जो भी पैसा है वह लिफाफे में रख दो मैंने भय के कारण अपने 19,800 रुपये लिफाफे में रखकर ड्रायवर को दे दिये जैसे ही चार पहिया वाहन यदुराज होटल के पास पहुंचा तो मैंने ड्रायवर से बोला मुझे तेरी गाड़ी में नहीं जाना है। मेरे पैसे वापस कर दो तो ड्रायवर ने मेरे पैसे वापिस नहीं किये और मुझे यदुराज होटल के पास उतारकर चला गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अप0क्र0 95/2024 धारा 384 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
2. फरियाटी रामहेत कुशबाह निवासी गांधी नगर गोहद जिला भिण्ड ने थाना पड़ाव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 16.02.2024 को भोपाल से अपने भाई के साथ ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे। रेलवे स्टेशन ग्वालियर से हम दोनों भाई डीबी मॉल के सामने लाल बत्ती चौराहा पर चार पहिया वाहन से गोहद चौराहे के लिये गाड़ी क्रमांक एमपी06-एसी-0741 में बैठे थे। रास्ते में गाड़ी के अन्दर तीन लोग और बैठ गये थे। गाड़ी का ड्रायवर हम लोगों से बोला कि आगे चेकिंग चल रही है जिसके पास जितेने पैसे हैं सब सुरक्षित मेरे पास जमा करा दो, तब हम लोगों ने भय के कारण सुरक्षित एक लाख रूपये निकालकर ड्रायवर को दे दिये। उसके बाद ड्रायवर हम लोगों को गोले का मन्दिर चौराहे से आगे तक ले गया और उसके बाद गाड़ी से हम लोगों को उतार दिया। गाड़ी ड्रायवर ने मेरे एक लाख रूपये वापस नही किये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पड़ाव में अप0क्र0 73/24 धारा 384 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*बरामद मशरूका*:- घटना में प्रयुक्त स्लेटी कलर की मारूति सियाज गाड़ी बिना नम्बर की तथा ठगे गये 40 हजार रूपये नगद कुल मशरूका कीमती लगभग 10 लाख 40 हजार रूपये का बरामद किया गया।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक रामवीर सगर, देवेश कुमार, मनीष कटारे, सोनू परिहार, रत्नेश राजावत, सुमित शर्मा, आर0 चालक राजकुमार जाट थाना पुरानी छावनी टीम- प्र.आर. कमल वर्मा, रघुवीर धाकड़, अनुवेन्द्र तोमर, रामसेवक गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।