पेट्रोल के पैसे मांगने पर फायरिंग करने वाले 10-10 हजार के दो आरोपी हथियारों सहित अरेस्ट, महिला सहित 4 लोग हुए थे घायल

दतिया/ग्वालियर31मार्च2023। दतिया के भगुवापुरा क्षेत्र में एस्सार पट्रोल पंप पर पेट्रोल के पैसे मांगे जाने पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन और वहां पट्रोल भराने आए लोगों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी दतिया ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित भी किया था। इस घटना में चार लोग घायल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक दतिया रोड चरोखरा पर एक काले रंग की बाईक से संजय सिंह चौहान निवासी बेरछा और गोलू बुंदेला निवासी अतरैटा मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने आए और पट्रोल डलवाने के बाद पैसे मांगने पर विवाद करने लगे, इसी दौरान पट्रोल पंप पर मौजूद रामवीर और अमित ने उन्हे समझाने का प्रयास किया  तो आरोपी संजय ने अमित और रामवीर की तरफ बंदूक से फायर कर दिया और गोलू ने भी कट्टे से गोली चला दी, जो रामवीर के पैर में लगी। इसी समय पेट्रोल डलवाने आए राघवेंद्र-गजेंद्र कौरव और उमाशंकर राजपूत अपनी पत्नी पूनम राजपूत भी आए हुए थे उनकी तरफ भी दोनों ने गोली चलाई, जो राघवेंद्र के पेट, छाती और हाथ में लगी, वहीं उमाशंकर और उनका पत्नी भी गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दतिया, एडीश्नल एसपी दतिया और एसडीओपी सेंवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह, थाना प्रभारी थरेट विजय लोधी व थाना प्रभारी अतरैटा शशांक शर्मा ने फोर्स के साथ मरसेनी नदी के घाट के पास से संजय सिंह चौहान को 12 बोर की बंदूक और 21 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं आज सुबह मुखबिर की सूचना पर दूसरे आरोपी गोलू बुंदेला को अतरैटा के जंगलों से पकडा। गोलू के पास से 315 बोर का कट्टा कारतूस के साथ बरामद हुआ।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह, थाना प्रभारी थरेट विजय लोधी, थाना प्रभारी अतरैटा शशांक शर्मा, प्रधानआरक्षक अशोक कौरव, आरक्षक देवेंद्र गोयल, आर.शिवभानु कौरव, आर.शिवकुमार भदौरिया की भूमिका सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *