घाटीगांव क्षेत्र के गांवों में आदिवासी समाज की तिरंगा यात्रा, जिला पंचायत सदस्य आशा जसवंत झाला भी शामिल

ग्वालियर15अगस्त2022। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर होकर ग्वालियर में आदिवासी समाज ने भी तिरंगा यात्रा निकाली, ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में निकली इस तिरंगा यात्रा में आदिवासियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। ये तिरंगा यात्रा ग्राम बन्हेरा से प्रारंभ होकर कांसेर, रायपुर, सपाटुपुरा, बंगालीपुरा, पनिहार, गांधीपुरा से होते हुए बरई पहुंची, जिसके बाद भटपुरा में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।

इस तिरंगा यात्रा का जगह जगह पर आदिवासी महिलाओं ने स्वागत किया, वहीं यात्रा में शामिल आदिवासी समाज के लोगों नें महापुरूषों के चित्रों पर पुष्प वर्षा की। आदिवासियों की तिरंगा यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए पूर्व जनपद सदस्य और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह और जिला पंचायत सदस्य आशा जसंवत सिंह झाला भी शामिल हुई। उन्होने कहा कि इस समय देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी महिला सुशोभित है ये संपूर्ण आदिवासी समाज के साथ ही पूरे देश के लिए गर्व के बात है अब समय आ गया है कि आदिवासी समाज को राष्ट्रीय विचारधार से जुडना होगा। आज आदिवासी समाज के युवाओँ में जोश है और उस जोश से समाज को आगे बढाने का बल मिलेगा।

इस दौरान आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और तिरंगा यात्रा को पूरे आदिवासी समाज का सम्मान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *