ग्वालियर25दिसंबर2024। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, तुलसी पूजन, और 400 वर्ष पूर्व 21 से 27 दिसंबर के बीच गुरु गोविंद सिंह जी के देश और धर्म के लिए दिए गए अद्वितीय बलिदान की स्मृति में, श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के झूला सेक्टर में श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही मेला घूमने के लिए आने वाले बच्चे बच्चियों के लिए आज के दिन झूले फ्री रखे गए। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने ऐतिहासिक बलिदान और वाजपेयी जी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होने कहा कि ये हमारे इतिहास और संस्कृति की महानता का प्रतीक है।
अतिथियों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल जी , महेश मुदगल जी , उमेश उप्पल जी महेंद्र भदकारिया जी , अनिल पुनियानी जी , शेखर खातोरिया जी, आनंद सावंत , सतीश साहू , संतोष शर्मा , अनुज सिंह काली पंडित बंटी भदोरिया रूपेश कैन ललित अग्रवाल संतोष उपाध्याय गोविंद गुप्ता सुरेश हीरयानी बब्बन सेगर रामू सॉफ्टी राहुल चौहान , अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर, मनीष खटीक आदि मौजूद रहे।