ग्वालियर / गुना। नीमच से सागर के लिए उड़ान भरने वाला ट्रेनी एयरक्राफ्ट बुधवार को ग्वालियर से लगभग 200 किलोमीटर दूर गुना जिले में रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की प्रारंभिक जांच के बारे में बताया जा रहा है कि इंजन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण उसकी इमरजेंसी लेंडिंग गुना में की जा रही थी। हादसे में एयरक्राफ्ट उड़ा रही ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार ट्रेनी एयरक्राफ्ट सेशना 172 ने बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। इंजन में खराबी आने के बाद ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा ने गुना एरोड्रम पर विमान उतारने की परमिशन मांगी। इस बीच रनवे पर उतरते समय विमान पेड़ से टकरा गया और तालाब किनारे झाड़ियों में जा गिरा। हादसा करीब दोपहर 4 बजे के आसपास है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना के आसपास इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया। सीआईडी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। बताया गया है कि ट्रेनी विमान चाइम्स एविएशन एकेडमी का था। ये कंपनी सागर के ढाना में एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग देती है। ट्रेनी विमान ने जब नीमच से उड़ान भरी, तब उसमें सिर्फ ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा ही सवार थी। हादसे में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चाइम्स एविएशन के मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि पायलट नैंसी मिश्रा ट्रेनिंग के चलते गुना गई थीं। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।