31 अगस्त को CM के ग्वालियर दौरे पर शहर की सड़कों पर बदलेगा यातायात रूट

ग्वालियर30अगस्त 2025।31 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ग्वालियर दौरे के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यह व्यवस्था वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान लागू रहेगी। मुख्य यातायात डायवर्जन प्लान भारी वाहनों पर प्रतिबंध: मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वीआईपी रूट: मुख्यमंत्री का प्रस्तावित मार्ग इस प्रकार है: एयरपोर्ट से गोला का मंदिर चौराहा → महाराजागेट तिराहा → सूर्य नमस्कार तिराहा → कृषि विश्वविद्यालय → आकाशवाणी तिराहा → होटल तानसेन तिराहा → परशुराम तिराहा → विवेकानंद थाटीपुर → सुरेश नगर तिराहा → पुलिस अधीक्षक कार्यालय → राजमाता चौराहा से जीवाजी विश्वविद्यालय और वापसी भी इसी मार्ग से होगी। अल्कापुरी/एजी पुल की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग: अल्कापुरी से चेतकपुरी/लश्कर जाने वाले वाहन: ये वाहन अल्कापुरी से मेट्रो टॉवर्स → रजिस्ट्रार कार्यालय रोड → नया नीलम ब्रिज → नाका चंद्रवदनी होते हुए जा सकते हैं। एजी पुल से मुरार/सिटी सेंटर जाने वाले वाहन: ये वाहन एजी पुल के नीचे से बसंत विहार → एलआईसी/नया नीलम ब्रिज से स्टेशन बाजरिया होते हुए जा सकते हैं। नया पुल पड़ाव की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग: थाटीपुर/गोले का मंदिर/मुरार जाने वाले वाहन: ये वाहन नया पुल पड़ाव से रेलवे स्टेशन होकर गोले का मंदिर → थाटीपुर → मुरार की ओर जा सकते हैं। थाटीपुर/मुरार की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग: बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन: ये वाहन सुरेश नगर तिराहा से विवेक विहार होकर दुल्हेपुरा तिराहा → सूर्य नमस्कार → आकाशवाणी तिराहा → तानसेन तिराहा होते हुए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *