ग्वालियर26 सितम्बर2025। बीते रोज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर (भा.पु.से) ने मुरार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान नगर निगम, थाना मुरार और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अग्रसेन चौराहा, सराफा बाजार, बारादरी चौराहा, खुला संतरा और माल रोड का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी डागर ने संबंधित अधिकारियों को यातायात सुचारू रखने और बाजार क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर निगम, मुरार सर्किल और यातायात पुलिस मिलकर सतत कार्रवाई करें।
कार्रवाई के दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े करीब 20 वाहनों पर चालान काटकर 10,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान, सीएसपी मुरार अतुल सोनी, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल, थाना प्रभारी यातायात अभिषेक रघुवंशी, नगर निगम मदाखलत अधिकारी भदौरिया, क्यू.आर.टी. टीम और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।