ग्वालियर। 10.05.2023 । ग्वालियर शहर के प्रमुख क्षेत्रों व बाजारों में दुकानदारों एवं फल सब्जी के हाथ ठेलों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है और उक्त मार्गाें पर नो-पार्किंग जोन में अवैध रूप से बेतरतीव वाहन खड़े होने से यातायात भी बाधित होता है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उक्त व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा 11 ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ पार्टी बनाई गई है जो कि राउंड द क्लॉक अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी। उक्त बनाई गई 11 ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ में से 05 यातायात कम्पू क्षेत्र तथा 3-3 यातायात थाना झांसी रोड और यातायात थाना मेला को दी गई है।
यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा गठित ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ को आज दिनांक 10.05.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे द्वारा ईगल मोबाइल पर नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुलिस कन्ट्रोल रूप ग्वालियर से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। उक्त मोबाइल उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करेगा जहां आए दिन जाम लगा रहता है और वह अतिक्रमण करने वालों को माइक द्वारा समझाइस भी देगी।
‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ की यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ द्वारा यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकान संचालकों, फल सब्जी के हाथ ठेलों एवं फुटकर दुकान संचालकों तथा नो-पार्किंग जोन में खड़े किये गये वाहन चालकों को पहले माइक द्वारा समझाइस दी जाएगी और उसके बाद यातायात नियमों की उल्लघंन करने वालों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जावेगी।
‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ पार्टी को ग्वालियर शहर में जैसे ही किसी स्थान पर जाम की स्थिति निर्मित होने की सूचना मिलेगी, तब कुछ ही समय में ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ स्पॉट पर पहुंचकर जाम खुलवाकर यातायात का सुचारू संचालन करायेगी। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा नगर निगम मदाखलत विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है, जिससे कि ग्वालियर शहर में प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्गाे को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात का सुचारू संचालन कराया जा सकें।
उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री नरेश अन्नौटिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री विक्रम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मध्य श्री बैजनाथ प्रजापति एवं थाना प्रभारी यातायात पूर्व हिमांशु तिवारी, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रघुवंशी एवं थाना प्रभारी यातायात मध्य सूबेदार श्रीमती सोनम पाराशर सहित यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।